साइको का कहर- सुनसान इलाके में पीछे से आकर युवती और महिलाओं की कर रहा पिटाई

Psychos havoc - Coming from behind in a deserted area, beating the girl and women
साइको का कहर- सुनसान इलाके में पीछे से आकर युवती और महिलाओं की कर रहा पिटाई
रामटेक साइको का कहर- सुनसान इलाके में पीछे से आकर युवती और महिलाओं की कर रहा पिटाई

डिजिटल डेस्क, रामटेक. नगर में इन दिनों शाम ढलते ही एक साइको का कहर बना हुआ है। जो बाइक पर सवार होकर सुनसान परिसर में अकेली युवती व महिला दिखाई देती ही। पीछे से धक्का या पिटाई कर फरार हो जाता है। नगर के टॉकीज से पापधुलेश्वर रोउ, बायपास रोड, मुरमुरा भट्‌ठी परिसर, राखी तालाब रोड परिसर में हुई है। इस संदर्भ में नगर के विभिन्न संगठन की ओर से रामटेक की उपविभागीय अधिकारी वंदना सवरंगपते और तहसीलदार की अनुपस्थिति में वरिष्ठ लिपिक बड़वाईक और सहायक पुलिस निरीक्षक निशा भुते को निवेदन सौंपकर गश्त बढ़ाते हुए जल्द ही समस्या सुलझाने की मांग की हैं। नगर के सुनसान जगहों पर राह चलती युवती व महिलाओं कर पिटाई कर फरार हो रहे बाइक सवार का किसी ने दोपहिया का नंबर और चेहरा तक नहीं देखा। वहीं इस संदर्भ में थाने में किसी भी पीड़िता ने शिकायत दर्ज नहीं की। निवेदन सौंपते समय रामटेक तहसील के समतादूत राजेश राठोड़, जया राठोड़, संगीता टक्कामोरे, महिला समुपदेशिका दीपा चव्हाण, पूर्व सरपंच योगिता गायकवाड़, परिवर्तन मंच के अध्यक्ष राहुल जोहरे, अल्का मेश्राम, सरला नाईक, सीमा खोबरागड़े, ओंकार खोबरागड़े, दीपराज भवते, शुभा थूलकर, मनोरमा राऊत, दिनेश मून, बबिता कोठेकर सहित कई सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्ष, सदस्य एवं नागरिक उपस्थित थे। 

Created On :   19 Sep 2022 10:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story