जनसंपर्क मंत्री ने मशहूर शायर राहत इंदौरी के इंतकाल पर जताया गहरा शोक

डिजिटल डेस्क, जयपुर। 11 अगस्त। सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मशहूर शायर और गीतकार राहत इंदौरी के इंतकाल पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी रुखसती को एक सुनहरे युग का अंत बताया। डॉ. शर्मा ने अपने शोक संदेश में कहा कि इंदौरी के इंतकाल जो कमी हुई है उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा। इंदौरी ने 20 से ज्यादा फिल्मों में गीत लिखे थे। ’मिशन कश्मीर’ और ’मुन्ना भाई एमबीबीएस’ जैसी फिल्मों के गीत आज भी नई पीढ़ी के द्वारा पसंद किए जाते रहे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि इंदौरी जी का जाना न केवल शायर जगत बल्कि पूरे देश के लिए के अपूरणीय क्षति है। राहत इंदौरी जी सभी उम्र और वर्ग के लोगों के बीच बतौर शायर और एक खूबसूरत इंसान के तौर पर हमेशा याद किए जाएंगे। मैं एक बार फिर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
Created On :   12 Aug 2020 1:41 PM IST












