अनियमितता की भेंट चढ़ा लाईन शिफ्टिंग कार्य

Random line shifting work stop due to irregularity in balaghat
अनियमितता की भेंट चढ़ा लाईन शिफ्टिंग कार्य
अनियमितता की भेंट चढ़ा लाईन शिफ्टिंग कार्य

डिजिटल डेस्क वारासिवनी। प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के वारासिवनी से वापस जाने के बाद नगर मे चल रहे सड़क निर्माण कार्य के मामले मे भारी अनियमितता सामने आयी है। उल्लेखनीय है कि एमपीआरडीसी के द्वारा सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जिसमे सड़क के दोनो ओर विद्युत लाईनों की शिफटिंग का कार्य भी चल रहा है। पूर्व मे इन पोलों की शिफ्टिंग के दौरान नगर के जागरूक लोगों ने इस मामले मे अनुविभागीय अधिकारी रौशनकुमार सिंग को एक लिखित शिकायत करते हुये कहा था कि विद्युत पोल  बिना स्टीमेंट के आधार पर खड़े करवाये जा रहे हैं जो कभी भी धराशायी हो सकते हैं इससे आम नागरिकों की जान की जोखिम भी हो सकती है।
अनाड़ी कर रहे कार्य
गौरतलब है कि इन पोलों को स्थापित करते समय कोई इजीनियर और विशेषज्ञ भी सामने नही थे; जानकारी यह है कि एक एक बोरी के मसाले मे चार चार पोल खड़े करवाये गये हैं। इस मामले मे अनुविभागीय अधिकारी रौशन कुमार सिंग के द्वारा संज्ञान लिये जाने के बाद भी कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों पर कोई प्रभाव नही पड़ा। उल्लेखनीय है कि आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जाने के बाद आये आंधी तुफान और हुई बारिश मे वार्ड नंबर 04 बालाघाट रोड पर एक डीपी और सहित अन्य पोल धसक गये और पूरी लाईन बिल्डिंगों से चिपट गई। वहीं दूसरी ओर टिहली बाई स्कूल के पास भी अनेक पोल झुक गये हैं इसी तरह रामपायली रोड बब्लु किराना से कालेज तक अनेक पोल झुक गये हैं।
बालाघाट रोड पर बिल्डिंग पर गिर रहे पोल को विभाग के एक कर्मचारी ने फिलहाल जेसीबी की मदद से सीधा कर उसे जकड़े रखा वहीं डीपी अभी भी जान लेवा बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि सत्ता मे बैठे लोग पूरी तरह से तमाशबीन बने हुये हैं और हो रहे कार्यों पर सिर्फ वाहवाही लूट रहे हैं इसके पूर्व जब हमारे द्वारा इस मामले मे अनियमितता की बू आने की बात कही गई तब सत्तासीन पार्टी के कार्यकर्ता हमे सकारात्मक सोच की नसिहत कर रहे थे मगर आज सकारात्मक सोच रखने वाले वही कार्यकर्ता अपने घरों मे दुबके बैठें है। उनसे अपेक्षा है कि वह अपने घर से निकलकर और राजनीतिक सोच से ऊपर उठकर आमजनता की सोच से किसी भी निर्माण कार्य को देखें और समझें।

 

Created On :   16 April 2018 2:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story