एक ही पते पर 84 मतदाताओं के नामों का पंजीयन

Registration of names of 84 voters at the same address
एक ही पते पर 84 मतदाताओं के नामों का पंजीयन
हिंगणघाट एक ही पते पर 84 मतदाताओं के नामों का पंजीयन

डिजिटल डेस्क, हिंगणघाट। स्थानीय नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत बिडकर वार्ड की मतदाता सूची का भाग क्रमांक 208 व 209, प्रभाग क्रमांक 7 के घर क्रमांक 79 इस एक ही निवासस्थान के पते पर करीब 84 मतदाताओं के नामों का पंजीयन किया गया है। इस पते पर वहां रहने वाले व्यक्तियों के अलावा करीब 84 मतदाताओं के नाम दर्ज हैं। यह 84 मतदाता अन्य स्थान में रहते हैं, इसके कारण यह मतदाता फर्जी होने का संदेह निर्माण हुआ है। इसके कारण प्रभाग के मतदाताओं में भ्रम निर्माण होकर इस संदेह का निवारण करने के लिए बिडकरवार्ड निवासी वंदा दिनेश वाघ ने उपविभागीय अधिकारी तथा चुनाव निर्णय अधिकारी के पास आपत्ति दर्ज की है। प्रकरण की योग्य जांच की जाए, ऐसा नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी ज्ञापन में दी है। आपत्ति दर्ज करने वाले आवेदक 2016 के नगरपालिका चुनाव के उम्मीदवार है। नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत बिडकर वार्ड के मतदाता सूची के भाग क्रमांक 208 व 209 प्रभाग क्रमांक 7 के घर क्रमांक 79 इस एकमात्र पते पर करीब 84 मतदाताओं के नाम दर्ज हैं। इस पते पर 84 व्यक्ति होने का दर्ज किया है। 

इस संदर्भ में सबूत के तौर पर प्रभाग की मतदाता सूची भी इस ज्ञापन के साथ जोड़ी गई है। इस पते पर रहने वाले करीब सभी मतदाता कार्डधारक हैं। यह सभी लोग इस पते पर नहीं रहते हुए अन्य स्थान पर रहते हैं, यह आपत्ति भी इस समय की है। प्रकरण की जांच करने की मांग की जा रही है। मतदाता फर्जी होने का सिद्ध होने पर 2016 के नगरपालिका चुनाव में शिकायतकर्ता उम्मीदवार 106 मत से पराजित हो गई थी। इसके लिए कौन जिम्मदार हैं। यह सवाल भी आपत्तिकर्ता ने किया है। इस प्रकरण की जांच कर आगामी नगरपालिका चुनाव पारदर्शक हो, यह मांग की है। फर्जी मतदाता प्रकरण में चुनाव यंत्रणा क्या निर्णण लेती है, इस ओर शहर के नागरिको का ध्यान लगा है।
 

Created On :   1 Dec 2021 2:36 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story