जून, 2020 में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के उत्पादन पर रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय जून, 2020 में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के उत्पादन पर रिपोर्ट Posted On: 23 JUL 2020 1:31PM by PIB Delhi कच्चे तेल का उत्पादन जून, 2020 में कच्चे तेल का उत्पादन 2526.97 टीएमटी (हजार मीट्रिक टन) का हुआ, जो तय मासिक लक्ष्य से 4.19% कम है और पिछले वर्ष की समान अवधि (जून, 2019 ) में हुए उत्पादन के मुकाबले 5.99% कम है। अप्रैल, 2019 के मुकाबले अप्रैल, 2020 में कच्चे तेल के यूनिट-वार उत्पादन को तालिका-1 में दर्शाया गया है। अप्रैल–जून, 2019-20 के दौरान कच्चे तेल का कुल उत्पादन 7675.19 टीएमटी का हुआ, जो तय लक्ष्य से 3.04 कम है और पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए उत्पादन के मुकाबले 6.48% कम है। ईकाई-वार और राज्य-वार कच्चे तेल का उत्पादन अनुलग्नक-I में दर्शाया गया है। जून, 2020 में कच्चे तेल का ईकाई-वार उत्पादन और पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले अप्रैल-जून- 2020 में इसके कुल उत्पादन को तालिका-1 में दर्शाया गया है। तालिका-1: कच्चे तेल का उत्पादन (टीएमटी में) तेलकंपनी लक्ष्य जून (माह) अप्रैल-जून (संचयी) 2020-21 (अप्रैल-मार्च) 2020-21 2019-20 पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन (प्रतिशत में) 2020-21 2019-20 पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन (प्रतिशत में) लक्ष्य उत्पादन* उत्पादन लक्ष्य उत्पादन* उत्पादन ओएनजीसी 20931.54 1726.01 1667.52 1686.23 98.89 5179.30 5068.40 5136.51 98.67 ओआईएल 3268.00 252.97 241.70 267.46 90.37 764.75 746.40 806.63 92.53 पीएससी फील्ड्स 8265.00 658.54 617.76 734.40 84.12 1972.06 1860.39 2263.56 82.19 कुल 32464.53 2637.51 2526.97 2688.09 94.01 7916.10 7675.19 8206.69 93.52 नोट: 1. वर्ष 2020-21 के लिए लक्ष्य अनंतिम है, अंतिम रूप देना अभी बाकी है। *: अनंतिम 2. पूर्णांक करने के कारण कुल मात्रा का मिलान संभव नहीं है। ग्राफ-1 कच्चे तेल का मासिक उत्पादन यूनिट–वार उत्पादन का ब्यौरा और उत्पादन में कमी के कारणों का उल्लेख नीचे किया गया है: 1- अप्रैल, 2020 में ओएनजीसी ने नामजद ब्लॉक में 1667.52 टीएमटी कच्चे तेल का उत्पादन किया जो मासिक लक्ष्य से 3.39 प्रतिशत कम है और जून, 2019 में हुए उत्पादन की तुलना 1.11% कम है। अप्रैल-जून, 2020 के दौरान ओएनजीसी द्वारा कुल कच्चे तेल का उत्पादन 5068.40 टीएमटी था, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान अवधि और उत्पाद के लिए लक्ष्य की तुलना में 2.14% और 1.33% कम है। उत्पादन में कमी के कारण निम्नानुसार हैं:कोविड-19 लॉकडाउन के कारण आए पश्चिमी अपतटीय में कुओं का बंद होना। डब्ल्यूओ 16 क्लस्टर से जून 20 से उत्पादन की योजना एमओपीयू (सागर सम्राट) में देरी के कारण महसूस नहीं की जा सकी क्योंकि जीपीसी यार्ड अबूधाबी में संचालन कोविड 19/ लॉकडाउन के कारण प्रभावित रहा। कोविड 19 की वजह से जारी प्रतिबंधों के कारण इएसपी की अनुपलब्धता रही जिससे रत्ना क्षेत्र में नए कुओं से उत्पादन की योजना प्रभावित हुई। कोविड-19 लॉकडाउन के कारण तटवर्ती क्षेत्रों में फील्ड परिचालन के लिए आवाजाही की पाबंदी। 2- आईओएल का जून 2020 के दौरान कच्चे तेल का उत्पादन 241.70 टीएमटी था जो मासिक लक्ष्य से 4.46 प्रतिशत तथा जून 2019 की तुलना में 9.63 प्रतिशत कम रहा। अप्रैल- जून 2019-20 के दौरान ओआईएल का कच्चे तेल का संचयी उत्पादन 746.40 टीएमटी था। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान के संचयी लक्ष्य और उत्पादन से क्रमशः 2.40% और 7.47% कम है। उत्पादन में कमी के कारण निम्न्लिखित हैं:कार्य-समाप्ति और ड्रिलिंग कुओं से नियोजित योगदान से कम। कुओं में पानी की कटौती के कारण पुराने कुएं से नियोजित योगदान से कम और सीएए के खिलाफ बंद के दौरान कुओं के परिणामी प्रभाव के रूप में कुओं के कुल लिक्विड उत्पादन में गिरावट। बागजान की अगली कड़ी में पर्यावरणीय मुद्दों की वजह से होने वाले नुकसान जैसे विरोध / आंदोलन आदि। लगातार बारिश होने से बाढ़ के पानी में डूबे कुछ प्रतिष्ठानों और प्लांटों को नुकसान हुआ। 3- निजी/ संयुक्त उपक्रम की सार्वजनिक क्षेत्र कंपनियों द्वारा जून 2020 के दौरान कच्चे तेल का उत्पादन 617.76 टीएमटी रहा। जो मासिक लक्ष्य से 6.19 प्रतिशत और जून 2019 की तुलना में 15.88 प्रतिशत कम था। इन कंपनियों का संचयी कच्चा तेल उत्पादन अप्रैल-जून 2019-20 के दौरान 1860.39 टीएमटी था। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान संचयी लक्ष्य और उत्पादन से क्रमशः 5.66 प्रतिशत और 17.81 प्रतिशत कम है। उत्पादन में कमी के कारण निम्नलिखित हैं:मंगला - ऑप्टिमाइज़ेशन जॉब्स और क्षेत्र परिवर्तन को अंजाम नहीं दिया जा सका। (2) भाग्यम - आर्टिफिशल लिफ्ट (पीसीपी) की खराबी और फुल फील्ड पॉलीमर इंजेक्शन के विलंबित स्टार्टअप (3) ऐश्वर्या - फुल फील्ड पॉलीमर इंजेक्शन का विलंबित स्टार्टअप (4) एबीएच - एबीएच स्टेज -2 कुओं के हुकअप में देरी। (5) सैटेलाइट फील्ड्स - कुछ कुओं में प्रवाह बंद हो गया है। (6) तुकाराम और काम -१ - कुओं और भूतल सुविधा निर्माण जारी है। कोविड-19 द्वारा प्रभावित परियोजना अनुसूची।
Created On :   24 July 2020 3:13 PM IST