दर्दनाक: मंदिर जा रही बोलेरो को ट्रक ने मारी टक्कर 7 लोगों की मौत, 10 घायल

road accident 7 died, 10 injured
दर्दनाक: मंदिर जा रही बोलेरो को ट्रक ने मारी टक्कर 7 लोगों की मौत, 10 घायल
दर्दनाक: मंदिर जा रही बोलेरो को ट्रक ने मारी टक्कर 7 लोगों की मौत, 10 घायल

डिजिटल डेस्क, दमोह। नवरात्रि पर्व की पंचमी को टीकमगढ़ जिले स्थित प्रसिद्ध तीर्थक्षेत्र बगाज माता दर्शन करने जा रहे 17 दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो क्रमांक mp 16c 5643 ट्रक  यूपी 93t 2595 के चालक ने बोलेरो में टक्कर मार दी घटना सोमवार की सुबह 9:30 बजे की बताई जा रही है। हादसे में हताहत हुए दमोह जिला के फुटेरा गांव निवासी एवं लोधी परिवार के बताए जा रहे हैं। गांव के कोदू सिंह लोधी ने बताया कि चालक एवं जीप मालिक देवी सिंह लोधी को भी गंभीर चोटें आई हैं। जीप में सवार दस महिलाएं पांच बच्चे और दो पुरुष ऐसे कुल 17 सवारियां थी। हादसे में छह महिलाओं सहित कुल 7 लोगों की मौत हो गई।

 ट्रक की गति तेज थी। तभी दमोह मार्ग की ओर से आ रही जीप अचानक के सामने आ गई। लेकिन तब तक ट्रक का चालक संभलता बहुत देर हो चुकी थी और ट्रक की टक्कर से जीप के परखच्चे उड़ गए और अचानक ब्रेक लगाने से ट्रक भी पलट गया। तत्काल हमारे द्वारा गांव के लोगों और ट्रक चालक परिचालक के सहयोग से जीप से घायलों को निकालकर स्वयं की गाड़ी से शाहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

17 सवार बोलेरो में 7 की मौत 10 घायल- दमोह जिले के थाना बटियागढ़ चौकी बरखेड़ा के गांव गंज निवासी सभी दर्शनार्थी प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र बगाज माता के दर्शन हेतु सोमवार की सुबह से ही व्याकुल दर्शनार्थियों की जीप जेसे ही नेशनल हाइवे सड़क मार्ग स्थित हीरापुर चौराहा से गुजरी तभी शाहगढ़ की ओर से आ रहे ट्रक चालक की लापरवाही ने अचानक सामने आई  जीप को टक्कर मार दी ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भयानक हुई थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए

ये हुए हैं घायल 

हीरापुर में सोमवार को हुए भयानक हादसे में सुरक्षित बची छह माह की दूध पीती बच्ची गुंजा के पिता मान सिंह 43 वर्ष रुकमणी 35 वर्ष एवं दादी बड़ी रानी 75 वर्ष की हादसे में मौत हो गई। वही 5 वर्ष की बहन गीता जिसका इलाज सागर जिला चिकित्सालय में चल रहा है। हादसे में सियारानी पति रामसिंग 65 वर्ष सुमत रानी पति गोवर्धन 70 वर्ष शीलरानी पति हरिदास 66 वर्ष मान सिंह पिता तुलसीराम 43 की मौत घटनास्थल हो गई थी वहीं रुकमनि पति मानसिंह 35 वर्ष बड़ीरानी पति तुलसीराम  मजली बहूपति नन्नू 50 वर्ष की सागर जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। वही सागर जिला चिकित्सालय मैं भर्ती  देवेंद्र पिता दीब्बू 12 रामरानी पति लक्ष्मण 50 प्रीति पिता परम लोधी 16 वर्ष गीता पिता मोहन 9 देवी सिंह  पिता अन्नू लोधी 30 वर्ष आरती पति भूरे 40 वर्ष अनीता पति संतोष लोधी 30 वर्ष देवकी पति देवेंद्र 25 वर्ष पुष्पेंद्र पिता धर्मेंद्र 16 वर्ष दीपेश पिता देवी सिंह 12कल्पना पिता भूरा लोधी 5 वर्ष का इलाज सागर चिकित्सालय में चल रहा है ।

Created On :   25 Sept 2017 10:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story