- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- चिखला के पास सड़क हादसा,चालक और...
चिखला के पास सड़क हादसा,चालक और क्लीनर की मौत
डिजिटल डेस्क बालाघाट। हट्टा थाना अंतर्गत चिखला के पास पोल्ट्री फार्म के स्वराज माजदा वाहन क्रमांक एमएच 35 ए 7676 को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जससे वाहन में वाहन चला रहा चालक और क्लिनर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी लगते ही हट्टा थाने से एएसआई शंभुदयाल सविता हमराह स्टॉफ के साथ घटनास्थल पहुंचे और पंचनामा कार्यवाही कर शवों को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। हट्टा पुलिस की मानें तो वाहन गोंदिया निवासी इरशाद अहमद खान का है। जो पोल्ट्री फार्म के काम में लगा है। इस वाहन को लेकर चालक गोंदिया संजय नगर निवासी 40 वर्षीय शौकत पिता दिवान मस्जिद अली खान और क्लिनर फुलचुर निवासी 24 वर्षीय नितेश बगाड़ते पिता मुन्नालाल बगाड़ते वारासिवनी मुर्गी लेने आ रहे थे। इस दौरान चिखला में उनके वाहन को कोई बड़ा वाहन सामने से टक्कर मारकर फरार हो गया।
आशंका जताई जा रही है कि बड़ा वाहन ट्रक हो सकता है। चूंकि पोल्ट्री फार्म के वाहन का सामने का हिस्सा जिस तरह से क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी जबरदस्त थी।घटना बीती रात डेढ़ बजे से सुबह 5 बजे के बीच की बताई जा रही है।
बहरहाल इस मामले में हट्टा पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ धारा 279, 304 और 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
इनका कहना है
वाहन गोंदिया निवासी इरशाद अहमद खान का है। जो पोल्ट्री फार्म के काम में लगा है। इस वाहन को लेकर चालक गोंदिया संजय नगर निवासी 40 वर्षीय शौकत पिता दिवान मस्जिद अली खान और क्लिनर फुलचुर निवासी 24 वर्षीय नितेश बगाड़ते पिता मुन्नालाल बगाड़ते वारासिवनी मुर्गी लेने आ रहे थे।घटना बीती रात की है, जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
शंभुदयाल सविता, एएसआई, हट्टा थाना
Created On :   21 Dec 2017 7:01 PM IST