समृद्धि महामार्ग के निर्माण से किसानों के खेतों में जाने का मार्ग हुआ बंद

Road to farmers fields was closed due to the construction of prosperity highway
समृद्धि महामार्ग के निर्माण से किसानों के खेतों में जाने का मार्ग हुआ बंद
निर्माणकार्य लगभग पूर्ण समृद्धि महामार्ग के निर्माण से किसानों के खेतों में जाने का मार्ग हुआ बंद

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। सरकार द्वारा समृद्धि महामार्ग के लिए कारंजा तहसील के कुछ किसानों की खेती का कुछ हिस्सा अधिग्रहित किया गया और समृद्धि महामार्ग का निर्माणकार्य लगभग पूर्ण भी हो चुका है । इस मार्ग के दोनों ओर 7 फीट उंची सीमेंट प्लेट लगाकर किसानों की शेष खेती में जाने का खेत रास्ता सम्बंधित निर्माणकार्य करनेवाली पीएमसी कम्पनी द्वारा बंद किए जानेे से किसानों को अधिग्रहण के बाद बची हुई अपनी खेति में जाने-आने के लिए खेत रास्ता ही नहीं होने से वे परेशान हो गए है । इस कारण यहां के किसानों ने मुख्यमंत्री, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री, राजस्व मंत्री, सार्वजनिक निर्माणकार्य मंत्री, जिलाधिकारी वाशिम, उपविभागिय अधिकारी कारंजा, विधायक राजेन्द्र पाटनी, मैनेजर पीएनसी कम्पनी तथा तहसीलदार कारंजा को ज्ञापन भेजकर कृषि कार्य के लिए खेतों में जाने हेतु स्थाई स्वरुपी खेत रास्ता बनाकर देने की मांग की है । ज्ञापन में किसानों ने अवगत कराया की उनके गुज़र-बसर का खेति ही साधन है और खेती में जाने के लिए खेत रास्ता नहीं मिला तो कृषि कार्य प्रभावित होने के कारण उनपर भूखमरी की नौबत आन पड़ेंगी । ज्ञापन पर असलम पटेल, यूसुफ रेघिवाले, फिरोज़ रेघिवाले, जुम्मा खेतिवाले, रमज़ान पटेल, यूनुस पटेल, बीरो निनसुरवाले, यूसुफ निनसुरवाले, मुन्नी गारवे, अबरार नौरंगाबादी, वैभव सुरेशराव समेत अन्य किसानों के दस्तखत है।

Created On :   1 March 2022 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story