- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Robbers attack a bike rider and demands money after assaulting
दैनिक भास्कर हिंदी: नवानगर पुलिस के पास लूट की कोशिश, देर शाम बाइक सवार पर हमला

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली (वैढ़न)। नवानगर थाना के पास सोमवार की देर शाम एक राहगीर को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाकर उसे लूटने का प्रयास किया है। घटना देर शाम करीब 7.30 बजे की बतायी जा रही है और पीड़ित राहगीर का नाम अहमद अली पिता मो. साकिन 25 वर्ष बताया जा रहा है। जो शाम को निगाही मोड़ तरफ से नवानगर थाने की ओर जब जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी बाइक पर अज्ञात लोगों ने हमला कर बाइक क्रमांक एमपी 53 एमबी 3674 की हेडलाइट तोड़ दी। अचानक हुए हमले से घबराकर बाइक सवार अहमद ने बाइक की रफ्तार धीमी की और लड़खड़ाकर वहीं पर गिर गया। जिसके बाद उसके पास अज्ञात बदमाश आ पहुंचे और उसे घसीटते हुए सड़क किनारे जंगल में ले गए। वहां उसके साथ मारपीट की और पैसों की डिमांड की। जिसके बाद पीड़ित ने बदमाशों को बताया कि उसके पास तो पैसे नहीं है तब उसकी तलाशी भी ली गई।
इसके बाद भी बदमाशों ने पीड़ित को अपने साथ की एक लड़की दिखायी और धमकाया कि पुलिस के पास गए तो तो तुम्हें लड़की के साथ छेड़छाड़ या ऐसे किसी भी झूठे केस में फंसा देंगे। फिर बदमाश बाइक सवार को लेकर निगाही मोड़ के आगे फौजी होटल के पहले पहुंचे। यहां सड़क के किनारे अंधेरे में गुमटी के पीछे ले जाकर फिर से धमकाने लगे और बोले अब अपने घर पर फोन लगाकर पैसे मंगवाओ। बदमाशों की बात मानने से आनाकानी करने पर उन्होंने मारपीट भी की। इसी दौरान मौका पाकर पीड़ित बदमाशों के चंगुल से भाग निकला। पीड़ित के भाई के अनुसार उसके भाई अहम ने उसे फोन लगाकर पूरी घटना बतायी। जिसके बाद वह भाई को लेकर नवानगर थाने शिकायत करने पहुंचा।
इनका कहना है
लूट की ऐसी कोई घटना के बारे में मुझे जानकारी नहीं है। दो पक्षों में उनके आपसी विवाद की जानकारी जरूर हुई है। उसकी शिकायत आने पर जांच की जाएगी और जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- यूपी सिंह, टीआई नवानगर
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: गर्भवती पत्नी के सामने पति की हत्या, हमलावरों ने सिर पर किया वार, दो गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: निर्वस्त्र कर पिटाई मामले में FIR कराने के बाद दहशत में आदिवासी
दैनिक भास्कर हिंदी: सीएस के साथ मारपीट, केजरीवाल के खिलाफ पुलिस ने तैयार की चार्जशीट
दैनिक भास्कर हिंदी: सिंगर अंकित तिवारी के पिता के साथ विनोद कांबली और पत्नी ने की मारपीट, FIR दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: केरल में नन का आरोप: बिशप ने कई बार किया रेप, चर्च भी है चुप