जवानों के लिए पुलिस लाइन में बनाया  सैनिटाइजर, हर थाना-चौकियों में भेजा

Sanitizer made in police line for jawans, sent to every police station and outposts
 जवानों के लिए पुलिस लाइन में बनाया  सैनिटाइजर, हर थाना-चौकियों में भेजा
 जवानों के लिए पुलिस लाइन में बनाया  सैनिटाइजर, हर थाना-चौकियों में भेजा

डिजिटल डेस्क कटनी । नेशनल लॉक डाउन के दौरान मैदान में जूझ रहे पुलिस जवानों को सेनिटाइजर की कमी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि डिमांड बढऩे से सैनिटाइजर की मार्केट में कमी हो गई है। इस किल्लत को लेकर दिन-रात ड्यूटी में तैनात पुलिस जवानों की सुरक्षा को लेकर अधिकारी भी चिंतित थे।  पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने फोरेंसिक वैज्ञानिक से चर्चा कर डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन के अनुसार सैनिटाइजर तैयार करने के निर्देश दिए। किया गया। एसपी के निर्देश पर वैज्ञानिक अधिकारी डॉ.अवनीश कुमार द्वारा पुलिस लाइन कटनी में लगभग 200 लीटर सैनिटाइजर तैयार किया गया। जिसे थाना एवं पुलिस चौकियों में पहुंचाया जा रहा है। प्रत्येक पुलिसकर्मी को सैनिटाइजर दिया जा रहा है, जिससे वे खुद  इस महामारी के बीच सुरक्षित रह कर लोगों की सुरक्षा कर सकें। डॉ. अवनीश कुमार द्वारा सैनिटाइजर बनाने के लिए डब्ल्यूएचओ के अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर के फार्मूले के अनुसार सैनिटाइजर तैयार किया गया, जिसमें इथाइल  ल्कोहल, हाइड्रोजन प्रॉक्साइड, ग्लिसरोल, आसुत जल एवं फूड ग्रेड रंग का इस्तेमाल किया।
 

Created On :   27 March 2020 1:35 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story