पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या - दो दर्जन हथियारबंद आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम , पहले जेसीबी से पलटाई बोलेरो

Sarpanch shot dead - two dozen armed accused executed the incident
पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या - दो दर्जन हथियारबंद आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम , पहले जेसीबी से पलटाई बोलेरो
पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या - दो दर्जन हथियारबंद आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम , पहले जेसीबी से पलटाई बोलेरो

डिजिटल डेस्क दमोह । हटा थाना क्षेत्र के रोड़ा तिराहा पर 2 दर्जन से अधिक हथियारबंद हमलावरों ने 62 वर्षीय मुरारी लाल शर्मा पूर्व सरपंच की कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी । हत्या बड़े ही दुर्दांत तरीके से की गई । हमलावरों ने जेसीबी से पहले बोलेरो सवार मुरारी लाल की गाड़ी पलटाई फिर उसे गाड़ी से बाहर खींचकर गोली मारी ।  हमला में पूर्व सरपंच के कुछ परिजनों को सामान्य चोटें भी आई हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है । थाना प्रभारी मनीष  मिश्रा ने बताया कि पटेरा जनपद की ग्राम पंचायत रोढ़ा पटना के पूर्व सरपंच मुरारी लाल शर्मा  अपने परिवार के साथ अपनी जीप से बुधवार की रात शादी समारोह में शामिल होने के लिए दमोह आ रहे थे । इसी दौरान रोड़ा  तिगड्ढा पर उनकी जीप को कुछ लोगों ने रोक लिया। मौके की स्थिति को भापते  हुए मनोहर लाल शर्मा ने जीप को खेत से मोड़कर लौटने का प्रयास किया, लेकिन उनकी जीप को जेसीबी से पलटा दिया गया। इसके बाद अज्ञात हमलावरों ने मुरारी लाल शर्मा  को जीप से निकाला और कनपटी पर गोली मार दी। इस दौरान जीप में सवार कुछ महिलाएं और बच्चे के साथ भी हाथापाई की गई। मनोहर लाल शर्मा की हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गए ।इधर घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया ।मामले में बताया गया है कि पूर्व चुनावी रंजिश को लेकर यह घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है। जिसमें गांव के ही दूसरे पक्ष के शर्मा परिवार के व उनके करीब डेढ़ दर्जन साथियों के होने की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी है । वारदात के बाद सुबह एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और सूक्ष्मता से जांच शुरू कर दी गई है। घटनाक्रम के बाद आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है।
 

Created On :   1 July 2021 9:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story