- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Satna : Accused of kidnapping twins has been sent to Central Jail
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना : जुड़वा भाईयों को रिहा करने मांग रहे थे 10 लाख की फिरौती, पुलिस ने पहुंचा दिया जेल

डिजिटल डेस्क, सतना। चित्रकूट से अपहरण हुए 6 साल के जुड़वा भाईयों प्रियांश और श्रेयांश रावत की रिहाई के एवज में परिजनों से 10 लाख की फिरौती मांगने के 2 आरोपी विनोद मिश्रा और भोला गुप्ता को चित्रकूट स्थित न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी की अदालत ने 6 मार्च तक न्यायिक अभिरक्षा में सेंट्रल जेल भेज दिया है। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अमित निगम ने आरोपियों की जमानत याचिका खारिज करते हुए माना कि अपराध दुस्साहसपूर्ण और गंभीर है। आरोपियों को जमानत देने से पुलिस की जांच भी प्रभावित हो सकती है। शासन की ओर से एडीपीओ पुरुषोत्तम मिश्रा ने भी जमानत का विरोध किया।
वसूली के लिए सीधी से आए थे सतना
उल्लेखनीय है कि चित्रकूट के तेल कारोबारी बृजेश रावत के 6 साल के जुड़वा बच्चों प्रियांश और श्रेयांश को 12 फरवरी को स्कूल बस से 2 नकाबपोश बदमाशों ने गन प्वाइंट पर दिन दहाड़े अपहरण कर लिया था। एमपी और यूपी पुलिस के ज्वाइंट आपरेशन के बाद भी अभी तक अपह्रत बच्चों और अपहरणकर्ताओं का सुराग नहीं है। इसी बीच 19 फरवरी को सुबह साढ़े 10 बजे बच्चों के चाचा प्रेमलाल रावत के मोबाइल पर इस आशय का कॉल आया कि अगर उन्हें 10 लाख रुपए दे दिए जाएं तो अपह्रत बच्चों की सकुशल रिहाई हो सकती है। फोन करने वाले ने उन्हें सतना में मिलने की सलाह भी दी।
ऐसे चढ़े हत्थे
पुलिस के मुताबिक तय समय के मुताबिक प्रेमलाल अपने बड़े भाई के साथ सतना आए। यहीं उनकी मुलाकात विनोद मिश्रा पिता राजेन्द्र प्रसाद निवासी चोरगढ़ी (सीधी) और उसके साथी भोला गुप्ता पिता छेदीलाल निवासी रामपुर नैकिन (सीधी) से हुई। दोनों कार से आए थे। आरोपियों ने जब बच्चों के चाचा से पैसों की मांग की तो उन्होंने बताया कि उनके पास मौजूदा समय में महज 3600 रुपए हैं। आरोपियों ने ये रुपए ले लिए और कार से भागने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि अन्य लोगों की मदद से प्रेमलाल और उनके भाई ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और अपने साथ चित्रकूट ले गए। चित्रकूट में इन आरोपियों को नयागांव पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी विनोद मिश्रा और भोला गुप्ता के खिलाफ नयागांव थाने में आईपीसी के सेक्सन 386/ 34 के तहत अपराध कायम किया गया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नाबालिग के अपहरण मामले में HC के तेवर तल्ख, जांच के लिए गुजरात रवाना हुआ दल
दैनिक भास्कर हिंदी: बालिका को अगवा कर दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना : दिनदहाड़े स्कूल बस से गन प्वाइंट पर पांच वर्षीय जुड़वा भाइयों का अपहरण
दैनिक भास्कर हिंदी: अपहरण मारपीट के आरोपी को बचा रही पुलिस
दैनिक भास्कर हिंदी: जिम्मेदार पुलिस ने छोड़ दिया नाबालिग के अपहरणकर्ता को, विरोध के बाद किया केस दर्ज