खड़े ट्रक से भिड़ी स्कार्पियो, तीन की मौत - राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर भीषण हादसा,4 घायल

Scorpio collided with a standing truck, three killed - a gruesome accident on National Highway 75, 4 injured
खड़े ट्रक से भिड़ी स्कार्पियो, तीन की मौत - राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर भीषण हादसा,4 घायल
खड़े ट्रक से भिड़ी स्कार्पियो, तीन की मौत - राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर भीषण हादसा,4 घायल

डिजिटल डेस्क सतना। राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर मंगलवार को देर रात एक भीषण हादसे में स्कार्पियो सवार तीन लोगों की मौत हो गई तो 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । यह हादसा तब हुआ जब स्कार्पियो सवार लोग नागौद से रीवा लौट रहे थे । कोलगवां पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रीवा के घोघर मोहल्ला निवासी 7 लोग स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 19 टी 3260 पर सवार होकर नागौद बिजली ऑफिस के पास रहने वाले संजर खान की बहन के रिसेप्शन में शामिल होने गए थे। वहां से लौटते समय रात करीब सवा 1 बजे कारगिल ढाबा और अग्रवाल मोटर्स के बीच किसी वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक क्रमांक एमपी 19 एच 2197 से टकरा गई ।यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया और गाड़ी चला रहे वली उल्ला खान 50 वर्ष एवं बगल की सीट पर बैठे जग्गन हाजी 60 वर्ष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया दोनों के सिर और सीने पर गंभीर चोट आई थी। जबकि पिछली सीटों पर बैठे कदीर खान 50 वर्ष,सफदर खान 45 वर्ष, अजीम खान 49 वर्ष, बबलू खान 40 वर्ष और मुस्तकीम खान 29 वर्ष बुरी तरह घायल हो गए ।
एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया
हादसा होने की सूचना मिलते ही टीआई मोहित सक्सेना दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर तुरंत जिला अस्पताल रवाना किया तो मृतकों के शव मर्चुरी भेज दिए। अस्पताल में उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल कदीर खान ने भी दम तोड़ दिया। बताया गया है कि जहां पर हादसा हुआ वहां एक ही तरफ की सड़क चालू थी और सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे की तरफ लगे इंडिकेटर नहीं जल रहे थे ।बुधवार सुबह गमगीन माहौल के बीच जिला अस्पताल की मरर्चुरी में तीनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद परिजन व रिश्तेदार उनके शव लेकर रीवा रवाना हो गए ,वहीं घायलों को भी रीवा रेफर कर दिया गया।

Created On :   27 Nov 2019 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story