स्काउट गाइड ने दिया समझाइश के माध्यम से बचाव के उपायों के संदेश

Scout guides gave message of rescue measures through consultation
स्काउट गाइड ने दिया समझाइश के माध्यम से बचाव के उपायों के संदेश
स्काउट गाइड ने दिया समझाइश के माध्यम से बचाव के उपायों के संदेश

डिजिटल डेस्क, जयपुर। 19 अक्टूबर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल जयपुर के आह्वान पर मालवीय नगर में कोविड-19 जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत रैली निकाली गई। यह ई-रिक्शा रैली स्थानीय संघ मुख्यालय से कैलगिरी हास्पिटल होती हुई अपेक्स सर्किल, झालाना डूगरी पहुंची जहां लोगों को बार-बार हाथ धोने, उचित दूरी बनाये रखने, मास्क लगाने की समझाइश की गई। अभियान में स्काउट यूनिट लीडर श्री राम नाथ उदैनिया, श्री नीरज चतुर्वेदी तथा स्काउट आकाश शर्मा तथा साथी स्काउट्स ने आमजन को जागरूक करने के उदेश्य से पोस्टर चस्पा किये एवं समझाइश के माध्यम से जन जागृति का संदेश दिया। -----

Created On :   20 Oct 2020 2:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story