सोशल मीडिया पर लगाई धारा 144 ,रावण दहन को लेकर विवाद -एक पक्ष दहन करेगा दूसरा करेगा पूजा

Section 144 on social media, controversy over Ravan Dahan - one side will burn, the other will worship
सोशल मीडिया पर लगाई धारा 144 ,रावण दहन को लेकर विवाद -एक पक्ष दहन करेगा दूसरा करेगा पूजा
सोशल मीडिया पर लगाई धारा 144 ,रावण दहन को लेकर विवाद -एक पक्ष दहन करेगा दूसरा करेगा पूजा

डिजिटल डेस्क राजेन्द्रग्राम । विजयदशमी शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए कलेक्टर ने सोशल मीडिया पर धारा 144 लागू कर दी है।  राजेंद्रग्राम में रावण दहन को लेकर उपजे विवाद के बाद कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने यह फैसला लिया। 6 अक्टूबर की शाम को थाना राजेंद्रग्राम में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति की बैठक की। बैठक में दो पक्षों के बीच रावण दहन को लेकर चल रही विवाद की स्थिति के संबंध में दोनों पक्षों के साथ विस्तार से चर्चा की गई। दोनों पक्षों की बात विस्तार के साथ जिला प्रशासन द्वारा सुनी गई। दोनों पक्षों की बात सुनकर जिला प्रशासन ने निर्णय लेते हुए कहा कि पुरानी धार्मिक आस्था को रोकने  कानून इजाजत नहीं देता है । पहले से चली आ रही परंपरा धार्मिक आस्था कहलाती है। धार्मिक परंपरा मनाने की सभी को आजादी है इसलिए दोनों पक्ष एक दूसरे के आयोजन  में दखल नहीं दे सकते हैं।रावण को आराध्य मानने वाले  उनकी पूजा-अर्चना व आयोजन कार्यक्रम कर सकते हैं। प्रशासन दोनों को सुरक्षा  व्यवस्था मुहैया कराएगी। कलेक्टर ने कहा दोनों पक्ष आपसी सहमति के साथ दशहरा उत्सव अपने अपने तरीके से मनाए। इसमें किसी भी पक्ष को आपत्ति नहीं होनी चाहिए, लेकिन आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से करें कानून का उल्लंघन किए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
विवाद को देख  सोशल मीडिया पर धारा 144 लागू 
 त्योहारों में शांतिपूर्ण माहौल एवं सुचारू रूप से शांति व्यवस्था हेतु कलेक्टर एवं जिला दंण्डाधिकारी चंद्र मोहन ठाकुर ने धारा 144 के तहत  प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा लागू की है। जारी आदेश के अनुसार व्हाट्सएप,  फेसबुक ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी धर्म विशेष की मान्यताओं को ठेस पहुंचाने या आपत्तिजनक टिप्पणी करने ऐसे मैसेज अथवा पोस्टर को फॉरवर्ड शेयर करने पर  संबंधित व्यक्ति पर  प्रतिबंधातमक कार्रवाई की जाएगी।  उन्होंने सभी जनों से अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला प्रशासन को सूचित करें। शांति समिति की बैठक मैं पुलिस अधीक्षक किरण  केरकेट्टा ने कहा कि सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कानून का  सख्ती से पालन किया जाएगा कानून तोडऩे वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
 दोनों पक्षों में बनती दिखी  सहमति
  शांति समिति की बैठक में कलेक्टर की समझाईश के  बाद दोनों पक्षों में एक दूसरे के आयोजन में दखल न देने की सहमति बनती दिखी। दोनों पक्ष एक दूसरे की धार्मिक मान्यताओं का सम्मान करते हुए अपने अपने आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से करेंगे। नव दुर्गा उत्सव समिति राजेंद्रग्राम के अध्यक्ष सोन सिंह मार्को ने बताया कि 8 अक्टूबर को दुर्गा पंडाल राजेंद्रग्राम के बगल के प्रांगण में  बुराई पर अच्छाई की जीत रावण के पुतले का दहन रात्रि में किया जाएगा तथा रामलीला एवं जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
 

Created On :   7 Oct 2019 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story