बांध में पुरुष व महिला का शव मिलने से सनसनी

Sensation after finding dead body of man and woman in dam of Karanja
बांध में पुरुष व महिला का शव मिलने से सनसनी
कारंजा बांध में पुरुष व महिला का शव मिलने से सनसनी

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। तहसील के ग्राम पिंपरी फारेस्ट के समीपस्थ अडाण बांध में गुरुवार 4 अगस्त की सुबह एक महिला और एक पुरुष का शव मिलने से संपूर्ण तहसिल मे सनसनी फैल गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह ग्रामीणों को अडाण बांध के पानी मंे शव उतराते नज़र आने पर इसकी जानकारी कारंजा पुलिस स्टेशन के साथही तहसीलदार धिरज मांजरे को दी गई । जानकारी मिलते ही कारंजा शहर और ग्रामीण पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे। तहसीलदार धीरज मांजरे की जानकारी पर सर्वधर्म आपातकालीन संस्था इंजोरी के अध्यक्ष अजय ढोक के नेतृत्व में उनकी टीम ने अड़ाण बांध पर पहँुचकर दोनों शवों को पानी से बाहर निकला । बाद में श्री गुरुमंदिर एम्बुलेंस के चालक रमेश देशमुख और समृद्धि एम्बुलेंस के चालक श्याम घोडेस्वार ने दोनो शवों को एम्बुलेंस में ड़ालकर पोस्टमार्टम के लिए कारंजा ग्रामीण उपजिला अस्पताल पहुंचाया । मृतकों की पहचान इंदिरा नगर निवासी शंकर खिराडे (21) तथा खुशी मेहता (20) के रुप में हुई है । इन दोनों के 2 दिन से लापता होने की जानकारी भी सामने आई है । दोनों ने आत्महत्या क्यों की ? इसकी जांच कारंजा ग्रामीण पुलिस द्वारा की जा रही है।
 

Created On :   5 Aug 2022 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story