जिला शिक्षा अधिकारी समेत 4 विभाग प्रमुखों को शोकाज

Showcase to 4 department heads including District Education Officer
जिला शिक्षा अधिकारी समेत 4 विभाग प्रमुखों को शोकाज
सीएम हेल्प लाइन में हैं डी ग्रेड जिला शिक्षा अधिकारी समेत 4 विभाग प्रमुखों को शोकाज

डिजिटल डेस्क सतना। सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों को गंभीरता से नहीं लेने और लंबे अर्से से डी ग्रेड पर ही स्थिर रहने से नाराज रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने यहां के जिला शिक्षा अधिकारी सच्चिदानंद पांडेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एके अवधिया , जिला आपूर्ति अधिकारी केके सिंह और पिछड़ा वर्ग विभाग के सहायक संचालक केके शुक्ला को अलग-अलग कारण बताओ नोटिस देकर जवाब - तलब किए हैं। नोटिस के मुताबिक तय समय पर जवाब नहीं देने या फिर उत्तर समाधानकारक नहीं पाए जाने पर  उक्त जिला स्तर के अधिकारियों की आगामी 2 वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोके जाने की चेतावनी दी गई है।  
फैक्ट फाइल :-
 (अगस्त में प्राप्त शिकायतों की स्थिति)
* खाद्य : 480
* स्वास्थ्य: 411
*  शिक्षा : 206
* पिछड़ा वर्ग : 32  
डीईओ को 15 दिन में ऐसा दूसरा नोटिस :-
विगत 15 दिन के अंदर ऐसा दूसरी बार है, जब डीईओ सच्चिदानंद पाडेय से रीवा संभाग के कमिश्नर ने दो वार्षिक वेतन वृद्धियां अंसचयी प्रभाव से बंद करने के लिए जवाब मांगा है। इससे पहले स्वहित लाभ अर्जित करने के लिए स्थानातंरण नीति का उल्लंघन कर थोक तबादले करने, विसंगतिपूर्ण कार्यवाही का दोष संकुल प्राचार्यों के मत्थे मढऩे और जिले के प्रभारी मंत्री डा. विजय शाह और कलेक्टर अजय कटेसरिया को गुमराह करने के आरोप हैं।
 

Created On :   26 Oct 2021 11:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story