तीन दिन से बेमियादी अनशन पर बैठे कृपलानी अस्पताल में भर्ती

Sitting on an indefinite fast for three days, Kripalani admitted to the hospital
तीन दिन से बेमियादी अनशन पर बैठे कृपलानी अस्पताल में भर्ती
कारंजा (लाड़) तीन दिन से बेमियादी अनशन पर बैठे कृपलानी अस्पताल में भर्ती

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। शासकीय कार्यालयों में की गई वीडियो शूटिंग के बिल न मिलने के कारण गत 18 अप्रैल से स्थानीय तहसील कार्यालय के समक्ष बेमियादी अनशन पर बैठे गोवर्धनदास कृपलानी की हालत बुधवार 20 अप्रैल को बिघड़ ने से उन्हें कारंजा उपजिला ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया । यहां पर प्राथमिक जांच करने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें अकोला अथवा अमरावती सरकारी मेडिकल कालेज ले जाने को कहा । स्थानीय सिंधी कैम्प निवासी गोवर्धनदास कृपलानी शासकीय कार्यालयों के आदेश पर इलेक्शन समेत अन्य सरकारी कार्यो की वीडियो शूटिंग करने का व्यावसाय करते है । वर्ष 2017 से तहसील कार्यालय, पंचायत समिति, पुलिस स्टेशन, नगर परिषद कारंजा में विडिओ शूटिंग बिल के रुप में लगभग 5 लाख रुपए बकाया है, जिसके लिए अनेक वर्षों से कार्यालयों के चक्कर काटने के बावजूद अधिकारियों ने बिल अदा नहीं किया । इसके अलावा दो मर्तबा आवेदन करने के बावजूद उन्हें वृद्ध कलाकार योजना का लाभ भी नहीं दिया गया । इस कारण तंग आकर गोवर्धनदास कृपलानी ने 18 अप्रैल से कारंजा तहसील कार्यालय के समक्ष बेमियादी अनशन शुरु किया । इसबीच अनशन के तीसरे दिन सुबह 10.30 बजे गोवर्धनदास कृपलानी की तबियत बिगडने से उन्हें कारंजा उपजिला ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें आगे के उपचार हेतु अकोला या अमरावती सरकारी मेडिकल कालेज ले जाने के लिए कहा । कृपलानी की बाइपास सर्जरी होने तथा उन्हें ब्लड प्रेशर और शुगर की शिकायत भी होने की जानकारी चिकित्सक से प्राप्त हुई है । अनशनकारी कृपलानी के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी कारंजा-मानोरा निर्वाचनक्षेत्र के विधायक राजेंद्र पाटनी, वाशिम जिला परिषद अध्यक्ष चंद्रकांत ठाकरे समेत भाजपा व राष्ट्रवादी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मिलते ही वे कृपलानी को देखने तथा उनके परिवारजनों से चर्चा करने के लिए उपजिला अस्पताल पहुंचे । विधायक राजेंद्र पाटणी ने तहसीलदार धीरज मांजरे से चर्चा करते हुए मामला सुलझाने को कहा । समाचार लिखे जाने तक अनशनकारी कृपलानी को आक्सिजन पर बेहोशी की हालत में उपजिला अस्पताल में ही रखा गया था ।

 

Created On :   21 April 2022 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story