- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अनूपपुर
- /
- लग्जरी गाडिय़ों से हो रही थी गांजा...
लग्जरी गाडिय़ों से हो रही थी गांजा की तस्करी: 5 लाख के माल सहित 6 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क अनूपपुर । अनूपपुर के रास्ते राज्य के दूसरे हिस्सों में गांजे की तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है। पुलिस को मुखबिरों ने सूचना दी कि सफारी वाहन में मनेन्द्रगढ़ के रास्ते से अनूपपुर की ओर गांजे की खेप लाई जा रही है। जिसकी सूचना थाना प्रभारी द्वारा एसडीओपी विजय प्रताप सिंह को दी गई। तत्काल ही कोतमा हाईवे बाईपास के समीप नाकाबंदी कर इस वाहन को रोका गया। वाहन में प्रहलाद साहू, आनंद साहू को पकड़ा जा सका जबकि दो अन्य फरार होने में कामयाब हो गए। वाहन की तलाशी में 8 पैकेट गांजा बरामद किया गया जिसका वजन 40 किलो व बाजार में कीमत 3 लाख 20 हजार की है।अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने गांजा तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए मुखबिरों की विशेष टीम भी इस काम में लगा रखी है। 18 सितंबर को मुखबिरों से सूचना मिली कि दो लग्जरी गाडिय़ों से गांजे की खेप अनूपपुर जिले से होकर गुजरने वाली है। मुखबिर से रूट का पता करने के बाद कोतमा थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। दो अलग-अलग कार्यवाही में टाटा सफारी व तबेरा वाहन से 70 किलो गांजा जब्त करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जबकि दो आरोपी भागने में सफल रहे। 19 सितंबर को पुलिस अधीक्षक ने प्रेस काफें्रस कर कार्यवाही को पत्रकारों के साथ साझा किया।
तबेरा में मिला 30 किलो गांजा
पुलिस जब तक सफारी में मिले गांजे की कार्यवाही पूरा करती तब तक एक बार फिर मुखबिरों ने सूचना दी कि तबेरा वाहन क्रमंाक एमपी 65-बीबी-0570 से भी गांजे की खेप ढोयी जा रही है। रात लगभग 2.45 बजे पुलिस द्वारा की गई घेराबंदी में यह वाहन पकड़ा जा सका। वाहन में संतोष सोनी, मोहम्मद ताज, अरूण सोनी, तथा मो. समीर बैठे हुए थे। वाहन की तलाशी में 6 पैकेट गांजा जिसका वजन 30 किलो तथा बाजारू कीमत 2 लाख 40 हजार रुपए है, जब्त किया गया।
6 गिरफ्तार, दो फरार
दो अलग-अलग प्रकरणो में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जबकि दो फरार हो गए। पूछताछ में फरार आरोपियों का नाम रवि कुमार साहू निवासी पथरौड़ी तथा सूर्यकांत सोनी निवासी रजबांध थाना बुढ़ार बतलाया गया। पुलिस दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाही भी की जा रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बतलाया कि सभी आरोपियों की संपत्ति का अनुसंधान भी कराया जाएगा।
इनका कहना है।
क्षेत्र मे लगातार मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना के बाद गांजा तस्करो के बडे गिरोह को पकडा गया है। सरगना प्रहलाद साहू द्वारा तस्करी से कमाए गये अवैध कमाई की भी जॉच की जा रही है।
सुनील जैन पुलिस अधीक्षक अनूपपुर
Created On :   19 Sept 2017 6:39 PM IST