- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अब तक सिर्फ दो उम्मीदवार हजार के...
अब तक सिर्फ दो उम्मीदवार हजार के पार - स्टेट बार काउंसिल चुनाव: आज 14वें दिन खुलेगी मन्दसौर, मुरैना और मण्डला जिले की मतपेटियां

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र स्टेट बार काउंसिल चुनाव की मतगणना के 13वें दिन तक प्रदेश के 26 जिलों की मतगणना के पहले राउण्ड की गिनती पूरी हुई। अब तक सिर्फ दो ही उम्मीदवारों को प्राप्त वोटों का आंकड़ा हजार के पार पहुंच सका है। बुधवार को 14वें दिन मन्दसौर, मुरैना और मण्डला जिले की मतपेटियां खोली जाएंगी।
मुख्य चुनाव अधिकारी दीपक अवस्थी और चुनाव अधिकारी प्रशान्त दुबे के अनुसार 17 फरवरी से शुरु हुई मतगणना के 13वें दिन मंगलवार को जबलपुर के पाटन और सिहोरा तहसीलों के बाद झाबुआ, कटनी और खरगौन जिलों की मतपेटियां खोली गईं। उन्होने बताया कि 26 जिलों की अभी तक 95वें चक्र की मतगणना में 24903 वोटों के पहले राउण्ड की गिनती पूरी हो चुकी है।
ये हैं टॉप टेन में
1- मनीष दत्त (जबलपुर)- 1326 वोट
2- विवेक सिंह (इन्दौर)- 1011 वोट
3- सुनील गुप्ता (इन्दौर)- 813 वोट
4- विजय चौधरी (भोपाल)- 802 वोट
5- मनीष तिवारी (जबलपुर)- 794 वोट
6- आरके सिंह सैनी (जबलपुर)- 765 वोट
7- नरेन्द्र कुमार जैन (इन्दौर)- 736 वोट
8- हितोषी जय हार्डिया (इन्दौर)- 715 वोट
9- जयप्रकाश मिश्रा (ग्वालियर)- 619 वोट
10- राधेलाल गुप्ता (जबलपुर)- 549 वोट
Created On :   4 March 2020 1:53 PM IST