- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लाठी-डंडों से छात्र गुटों ने...
Jabalpur News: लाठी-डंडों से छात्र गुटों ने एक-दूसरे पर किया हमला

- शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में मचा बवाल
- नशाखोरी को बढ़ावा देने के लगे आरोप, 5 हुए घायल
- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने इस विवाद के लिए दोनों संगठनों को जिम्मेदार ठहराया है।
Jabalpur News: ओमती थाना क्षेत्र स्थित शासकीय कलानिकेतन पॉलिटेक्निक कॉलेज में मंगलवार की दोपहर दो छात्र गुटों ने एक-दूसरे पर लाठी व डंडों से हमला कर दिया। इसमें एक पक्ष के आधा दर्जन कार्यकर्ता घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार दोपहर करीब 3:30 बजे मध्य प्रदेश छात्र संगठन (एमपीयूएस) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट होने की सूचना मिली थी। टीम यहां पहुंची तो कॉलेज से लेकर आसपास की सड़कों पर दोनों गुटों के सदस्यों द्वारा एक-दूसरे पर हमला करने की जानकारी मिली।
नशाखोरी का विरोध करने पर हमले का आरोप- एबीवीपी के प्रदेश मंत्री माखन शर्मा का आरोप है कि लम्बे समय से पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में एमपीयूएस से जुड़े कुछ लोगों द्वारा गांजा एवं ड्रग्स की खुलेआम बिक्री की जा रही थी। एबीवीपी ने 6 अगस्त को प्राचार्य से लिखित शिकायत की थी। मंगलवार को महाविद्यालय परिसर में पुन: कुछ असामाजिक तत्व गांजा व अन्य मादक पदार्थ बेचते हुए पाए गए। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने चाकू, रॉड, लाठी एवं पत्थरों से हमला कर दिया।
पुलिस हुई तैनात तब शांत हुआ माहौल
घायलों को पुलिस कर्मियों ने अस्पताल पहुंचाकर दोनों गुटों के सदस्यों को समझाइश देकर मामले को शांत करवाया। वहीं कॉलेज परिसर एवं बाहर भी पुलिस की तैनाती की गई है ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो सके। दोनों संगठनों के कार्यकर्ता एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाते रहे। कॉलेज में अध्ययनरत अन्य छात्र-छात्राओं में बवाल के बाद दहशत व्याप्त है।
पांच को आईं गंभीर चोटें
पुलिस एवं एबीवीपी के प्रदेश मंत्री ने बताया कि घटना में एबीवीपी के 5 कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें राहुल सिंह ठाकुर, पृथ्वी सोनकर, सार्थक कोरी, मयंक विनोदिया एवं लखन मांझी शामिल हैं। इनमें से 2 के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, वहीं अन्य को भी कंधों, सिर एवं पैरों में चोटें पहुंची हैं। सभी घायलों को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एबीवीपी के महानगर मंत्री आर्यन पुंज एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ऐश्वर्य सोनकर ने नशाखोरी पर लगाम लगाने और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग पुलिस तथा जिला प्रशासन से की है।
विवाद के लिए दोनों संगठन जिम्मेदार
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने इस विवाद के लिए दोनों संगठनों को जिम्मेदार ठहराया है। प्रदेश सचिव एजाज अंसारी एवं अनुराग शुक्ला के अलावा वरिष्ठ छात्र नेता शफी खान का कहना था कि जिन छात्र संगठनों पर विद्यार्थियों को सुरक्षित शैक्षणिक माहौल उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी है, वही संगठन वर्चस्व की लड़ाई के कारण शैक्षणिक संस्थानों में भय पैदा कर रहे हैं। इसे देखते हुए उक्त दोनों छात्र संगठनों के महाविद्यालयों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग शासन से की है।
अभी जांच की जा रही
पॉलिटेक्निक कॉलेज में हुए उक्त विवाद की जांच की जा रही है। फिलहाल दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ किसी तरह की शिकायत नहीं की है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाकर पड़ताल शुरू कर दी गई है।
- सोनू कुर्मी नगर पुलिस अधीक्षक, ओमती
Created On :   10 Sept 2025 5:55 PM IST