- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आज यलो ड्रेसकोड में शामिल होंगे...
दैनिक भास्कर गरबा वर्कशॉप-2025: आज यलो ड्रेसकोड में शामिल होंगे पार्टिसिपेंट्स

- वन, टू...काउंटिंग पर किया कच्छी स्टाइल गरबा
- कार्यशाला में प्रतिभागी पारंपरिक परिधानों में पहुंच रहे हैं।
Jabalpur News: गुजराती स्टाइल गरबा के साथ अब प्रशिक्षणार्थी कच्छी स्टाइल गरबा के स्टेप्स भी सीख रहे हैं। वहीं रोजाना पिछले स्टेप्स की प्रैक्टिस से वे पारंगत भी हो रहे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा सिविक सेंटर विशम्भर भवन स्थित दैनिक भास्कर कार्यालय में जारी दैनिक भास्कर गरबा वर्कशॉप-2025 में दिखाई दे रहा है।
जहां नवरात्रि में गरबा खेलकर मां अम्बे की आराधना करने की उत्सुकता प्रतिभागियों में है। युवाओं के साथ बच्चे भी पूरे जोश और जुनून के साथ कदम से कदम मिलाकर रिहर्सल कर रहे हैं। वहीं गृहिणियां भी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर वर्कशॉप में शामिल हो रही हैं।
सीखेंगे भास्कर स्टाइल गरबा
वर्कशॉप में गुजरात के फेमस रंगमिलन ग्रुप के शैलेष शिकारी और जतिन जैसर की टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जहां वे हर रोज गरबे के नए स्टेप्स सीखा रहे हैं। वर्कशॉप में आज भास्कर स्टाइल गरबा सिखाया जाएगा। जिसमें पिछले वर्षों के मुकाबले कुछ बदलाव भी किए गए हैं। कार्यशाला में प्रतिभागी पारंपरिक परिधानों में पहुंच रहे हैं। आज का ड्रेसकोड यलो रखा गया है।
Created On :   11 Sept 2025 2:57 PM IST