- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भारत का वांटेड अपराधी दुबई में शाही...
भारत में फरार, लेकिन दुबई में राजा: भारत का वांटेड अपराधी दुबई में शाही जिंदगी जी रहा – एजेंसियां नाकाम!

- भारत में 9 केस दर्ज, फिर भी दुबई में शाही जिंदगी
- 1000 करोड़ का हवाला खेल और 12 शेल कंपनियाँ
- डार्क वेब से युवाओं को सट्टेबाज़ी की दलदल में धकेला
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। भारत की पुलिस के रिकॉर्ड में फरार और कई थानों में वांटेड सट्टा माफिया सतीश सनपाल आज दुबई में शाही जिंदगी जी रहा है। जबलपुर की गलियों से निकला यह आरोपी अब अरबों की संपत्तियों और क्लबों का मालिक बन चुका है।
मध्य प्रदेश पुलिस के अनुसार, जबलपुर के पाँच थानों में उसके खिलाफ धोखाधड़ी, अवैध सट्टेबाजी और आपराधिक षड्यंत्र जैसे 9 केस दर्ज हैं। थाना ओमती में अवैध सट्टेबाजी, लार्डगंज में धोखाधड़ी और कोतवाली में साजिश जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं। हालत यह है कि ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने भी उस पर लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया है।
लेकिन भारत में अपराधी का टैग लेकर फरार यह शख्स दुबई में आलीशान विला, लग्जरी कारों और नाइट क्लबों का मालिक बना बैठा है। उसका बिजनेस साम्राज्य रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी और फाइनेंस में फैला हुआ है। सबसे बड़ा खेल उसका डार्क वेब पर चलने वाला हाई-टेक सट्टा एक्सचेंज है, जिसके जरिए वह भारत के छोटे-छोटे कस्बों तक युवाओं को सट्टेबाजी की दलदल में धकेल रहा है।
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि उसने 12 शेल कंपनियां बनाकर करीब 1000 करोड़ रुपए का हेरफेर किया और हवाला के जरिए दुबई भेजा। कई कंपनियों के मालिक तो ऐसे लोग निकले जिन्हें अपने नाम से कंपनी रजिस्टर्ड होने तक की जानकारी नहीं थी।
यही नहीं, इस अपराधी ने अपनी बेटी को 5 करोड़ की पिंक रोल्स-रॉयस फैंटम गिफ्ट कर डाली और दुबई के क्लबों में अवार्ड लेकर खुद को “सफल बिज़नेसमैन” बताने लगा। असलियत यह है कि वह भारत में बैठे एजेंटों के जरिए मुंबई एक्सचेंज और ऑनलाइन कसीनो नेटवर्क से करोड़ों की अवैध कमाई कर रहा है। यह पैसा शेल कंपनियों और हवाला के जरिए बाहर जाता है। एजेंसियों के मुताबिक दुबई में बैठकर सतीश सनपाल भारत के हजारों युवाओं को सट्टेबाजी की लत में धकेल रहा है।
तो सबसे बड़ा सवाल यही है—
- जब इतने गंभीर केस दर्ज हैं, LOC भी जारी हो चुका है, तो अब तक भारत सरकार और एजेंसियां इस फरार सट्टा किंग को क्यों नहीं पकड़ पाईं?
- आखिर कब इस कुख्यात सट्टा माफिया की शानो-शौकत पर रोक लगेगी?
आज यह फरार आरोपी दुबई के महलों, क्लबों और लक्ज़री कारों में ऐश कर रहा है, जबकि भारत के लोग उसकी चालों से बर्बाद हो रहे हैं। अगर एजेंसियों ने अब कार्रवाई नहीं की, तो सट्टे का यह जाल और भी फैलकर समाज को निगल जाएगा।
Created On :   11 Sept 2025 2:18 PM IST