- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दुबई में बैठे सटोरिये सतीश सनपाल के...
दुबई में बैठे सटोरिये सतीश सनपाल के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओपन बैव पर एक्सचेंज के माध्यम से दुबई सहित कई देशों में सट्टा संचालित करने वाले सटोरिये सतीश सनपाल के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है। यह कार्रवाई एसपी सिद्धार्थ बहुुगुणा द्वारा जारी किए गए प्रतिवेदन के आधार पर ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन द्वारा जारी किया गया है। उधर पुलिस ने सटोरिये के कारोबार की रकम का कलेक्शन करने वाले एजेंट अमित शर्मा को गिरफ्तार कर िलया है।
सूत्रों के अनुसार सर्कुलर जारी होने के बाद यदि अब सटोरिया सनपाल किसी भी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे या बंदरगाह में प्रवेश करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ज्ञात हो कि सटोरिया सतीश सनपाल निवासी आदर्श नगर गोरखपुर के खिलाफ कुछ समय पूर्व लार्डगंज थाने में धोखाधड़ी के अलावा कोतवाली, ओमती में आपराधिक षड्यंत्र एवं मदन महल लार्डगंज में सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। सभी मामलों में सटोरिया सनपाल दुबई में फरारी काट रहा है। इस प्रकरण में एसपी द्वारा भेेजे गए प्रतिवेदन ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन द्वारा लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है।
बरामद हुए थे 21 लाख
फरार सटोरिये की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा मई माह में आरके टॉवर स्थित उसके ऑफिस पर छापा मारा गया था। वहाँ से साढ़े 21 लाख विभिन्न कंपनियों की सील, ऋण पुस्तिका, 3 दर्जन चैक बुक आदि सामान जब्त किया गया था। इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर उसके नाम पर बैंकों में जमा दो करोड़ से अधिक की रकम सील कराई गई थी। उक्त कार्रवाई मेंं सट्टे के कारोबार का कलेक्शन करने वाले एजेंट विवेक पांडे और अमित शर्मा का नाम आया था जो कि फरार थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रसल चौक के पास से एजेंट अमित शर्मा को गिरफ्तार किया है।
कई बैंकों में खोले गए फर्जी खाते-
पुलिस के अनुसार आमनपुर निवासी प्रमोद रजक की रिपोर्ट पर लार्डगंज थाने में सतीश व उसके एजेंटों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। उनके द्वारा पीडि़त को जरूरत पडऩे पर 30 हजार रुपए का कर्ज देकर दस्तावेज जमा करा लिए गए थे। उन दस्तावेजों के आधार पर उसके नाम पर कई बैंकों में फर्जी खाते खुलवाए गए थे। इस बात की जानकारी लगने पर पीडि़त द्वारा धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
Created On :   20 Aug 2022 10:41 PM IST