- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पुत्र और पुत्रवधू ने पैर धोकर माँगी...
पुत्र और पुत्रवधू ने पैर धोकर माँगी माफी, मामले का हुआ पटाक्षेप
डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिहोरा एसडीएम के समक्ष भरण-पोषण के मामले में सोमवार को उस समय समझौता हो गया, जब पुत्र ने अपने माता-पिता और पुत्रवधू ने अपने सास-ससुर के पैर धोकर माफी माँग ली। इसके बाद सभी एक साथ रहने के लिए राजी हो गए।
प्रकरण के अनुसार मझौली निवासी 76 वर्षीय भूरेलाल चौहान की ओर से प्रकरण दायर कर कहा गया कि उसका पुत्र नारायण सिंह और पुत्रवधू लक्ष्मी बाई द्वारा उन्हें परेशान किया जाता है। भूरेलाल ने अपने पुत्र और पुत्रवधू को उसकी संपत्ति से बेदखल करने की भी माँग की। इस मामले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रकरण तैयार कर सिहोरा एसडीएम की कोर्ट में दायर किया गया। सोमवार को सुनवाई के दौरान एसडीएम ने दोनों पक्षों से अलग-अलग बातचीत की। बातचीत के बाद पुत्र और पुत्रवधू ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए पैर धोकर माफी माँग ली। इसके बाद सभी एक साथ रहने के लिए राजी हो गए। इसके आधार पर मामले का पटाक्षेप कर दिया गया।
Created On :   2 Aug 2021 9:38 PM IST