ट्रेन के पिछले इंजन से निकली आग की चिंगारी-यात्रियों में मचा हड़कंप

spark of fire originated from the engine of the train
ट्रेन के पिछले इंजन से निकली आग की चिंगारी-यात्रियों में मचा हड़कंप
ट्रेन के पिछले इंजन से निकली आग की चिंगारी-यात्रियों में मचा हड़कंप

डिजिटल डेस्क बालाघाट। प्रतिदिन की तरह गोंदिया से कटंगी के बीच चलने वाली डेमु ट्रेन क्रमांक 78821 दोपहर 2.45 बजे बालाघाट स्टेशन से कटंगी के लिए रवाना हुई। अभी ट्रेन बालाघाट के बाद आने वाले पहले स्टेशन गर्रा रेलवे स्टेशन पहुंची ही थी कि चालक और परिचालक ने ट्रेन के पिछले इंजन में आग की चिंगारी के साथ धुंआ निकलते देखा। धंआं निकलने के कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया । तत्काल बाद ट्रेन में मौजूद फायर यंत्र की मदद से चालक, परिचालक ने आग को बुझाया। जिसके बाद बालाघाट से पहुंचे मैकेनिक द्वारा सुधार कार्य करने के उपरांत कुछ घंटे की देरी से ट्रेन कटंगी के लिए रवाना गर्रा स्टेशन से रवाना हो सकी।
एक इंजन के भरोसे रवाना हुई ट्रेन
गोंदिया से कटंगी के बीच चलने वाली डेमु ट्रेन के पिछले इंजन में गर्माहट के कारण तकनीकि समस्या आने से आग की चिंगारी के साथ धुंआ निकलने लगा था। जिसको बुझाने के बाद और मामूली तौर से मरम्मत करने के बाद ऐतिहातन  ट्रेन के चालक और परिचालक ने पिछले इंजन को बंद कर एक ही इंजन के भरोसे ट्रेन को कटंगी के लिए रवाना किया।
गोंदिया में सुधरेगा इंजन
गोंदिया-कटंगी ट्रेन क्रमांक 78821 के पिछले इंजन में आई खराबी की जांच गोंदिया में की जायेगी। जहां ही इंजन का सुधार कार्य किया जायेगा। बताया जाता है कि इंजन में आग की चिंगारी और धुंआ निकलते देख ट्रेन के चालक और परिचालक ने अग्निशमन यंत्र से आग को बुझा लिया और मैकेनिक से मामुली तौर पर सुधार कार्य करा लिया किन्तु ट्रेन के इंजन में आये इस फाल्ट की पूरी जांच और इंजन का सुधार कार्य गोंदिया में किया जायेगा। जिससे इस ट्रेन ने गर्रा से कटंगी और कटंगी से गोंदिया सिंगल इंजन के भरोसे सफर तय किया।
इनका कहना है
दोपहर 2.45 बजे बालाघाट स्टेशन से रवाना हुई गोंदिया-कटंगी ट्रेन के पिछले इंजन में आग की चिंगारी और धुंआ निकलते ट्रेन के स्टॉफ ने देखा। जिसके बाद ट्रेन को गर्रा स्टेशन में रोककर स्टॉफ ने अग्निशमन यंत्र की मदद से आग की चिंगारी को बुझाया और मैकेनिक से सुधार कार्य करवाया गया। ऐतिहातन तौर पर आगे के सफर के लिए इंजन को बंद कर दिया गया था। इंजन का सुधार कार्य गोंदिया में किया जायेगा।
एच.एल. कुशवाहा, स्टेशन प्रबंधक

 

Created On :   20 Jan 2018 1:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story