जबलपुर से भी चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, फिलहाल थोड़ा इंतजार

Special trains will run from Jabalpur as well, waiting for a while
जबलपुर से भी चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, फिलहाल थोड़ा इंतजार
जबलपुर से भी चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, फिलहाल थोड़ा इंतजार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । दिल्ली से स्पेशल ट्रेनों को मंगलवार से चलाने की घोषणा के बाद अब जबलपुर से भी स्पेशल ट्रेनें चलाने पर विचार किया जा रहा है। इस मामले में अभी रेल बोर्ड ने हरी झंडी नहीं दिखाई है लेकिन संकेत दिये हैं कि पहला प्रयोग सफल होते ही दूसरे दौर में स्पेशल ट्रेनें चलाकर उन लोगों को गंतत्व तक पहुँचाने का प्रयास किया जायेगा जो कि विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन के कारण फँसे हुए हैं।  इसीलिए रेल बोर्ड ने स्पेशल ट्रेनों को चलाने के बाद उनका फीड बैक लेने का निर्णय लिया है। यदि इसमें किसी प्रकार का व्यवधान नहीं आया और ट्रेनें कोरोना संक्रमण को बढ़ाने वाली साबित नहीं हुईं, तो फिर रेग्युलर ट्रेनों का संचालन किया जायेगा। इसके लिए सभी जोनों से भी जानकारी माँगी जा रही है कि उनके यहाँ से कितनी स्पेशल ट्रेनें किन-किन क्षेत्रों में चलाई जा सकती हैं।

Created On :   12 May 2020 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story