विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस चित्र प्रदर्शनी में जुटे दर्शक

Spectators gathered in Partition Bhibhishika Memorial Day photo exhibition
विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस चित्र प्रदर्शनी में जुटे दर्शक
कारंजा विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस चित्र प्रदर्शनी में जुटे दर्शक

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़). गत 14 अगस्त को कारंजा-मनोरा विधानसभा निर्वाचनक्षेत्र के विधायक राजेन्द्र पाटनी ने कारंजा नगर परिषद का दौरा किया । इस दौरान विभिषिका स्मृति दिवस के विभाजन के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन भी उनके हाथों हुआ । उन्होंने प्रदर्शनी में प्रत्येक चित्र और लेख का ध्यानपूर्वक अवलोकन भी किया । भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत 14 अगस्त को संपूर्ण देश में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रुप में मनाया गया । कार्यक्रम में विधायक पाटणी, एनए प्रमुख डोलारकर, राहुल सावंत, वानखड़े विनय, भाजपा तहसीलाध्यक्ष डा. राजीव, भाजपा शहराध्यक्ष ललित चांडक, तहसील महासचिव शशि वेरुकर, भाजपा तहसील उपाध्यक्ष राजीव भिंडे, अक्षय देशमुख, युवा मोर्चा अध्यक्ष गढ़वाले, सविज जगताप, संदीप काले, मोहन पंजवानी, स्वप्निल चौधरी समेत भाजपा के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   19 Aug 2022 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story