मित्तल की फर्म पर स्टेट जीएसटी का पड़ा छापा, मचा हड़कंप

State GST raids on Mittals firm, stirred up
मित्तल की फर्म पर स्टेट जीएसटी का पड़ा छापा, मचा हड़कंप
मित्तल की फर्म पर स्टेट जीएसटी का पड़ा छापा, मचा हड़कंप


डिजिटल डेस्क कटनी।  स्टेट जीएसटी ने सोमवार को शहर के उद्योगपति पवन मित्तल की फर्म पर छापा मारा। जबलपुर से आई स्टेट जीएसटी की एंटी इवेजिंग विंग ने शाम को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी उद्योगपति पवन मित्तल के हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित हेड आफिस में दबिश दी। आधा दर्जन अधिकारियों की टीम शाम को शहर पहुंची और उद्योगपति के ऑफिस में सर्चिंग शुरू की। टीम के सदस्यों द्वारा यहां दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। स्टेट जीएसटी की इस कार्यवाही से हड़कम्प मच गया।   एक सप्ताह के भीतर स्टेट जीएसटी की यह जिले में दूसरी कार्यवाही है। इसके पहले एसजीएसटी की एंटी इवेजिंग विंग ने शुक्रवार को कुटेश्वर स्थित स्टील आथारिटी आफ इंडिया की खदान में ट्रांसपोर्टिंग का कार्य करने वाले फर्म मे.एस.एस.एंड कंपनी के ऑफिस से लेन-देन के दस्तावेज जब्त किए थे।
बताया गया है कि सोमवार को स्टेट जीएसटी द्वारा पवन मित्तल के हेड ऑफिस में विजय सिरेमिक सहित तीन फर्मों के दस्तावेज खंगाले जा रहे थे। स्टेट जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर सुनील मिश्रा ने इस सर्चिंग कार्यवाही की पुष्टि की है।

Created On :   12 Jan 2021 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story