रोड डिवाईडर पर लगेगी सूर्य नमस्कार को प्रदर्शित करती प्रतिमायें

Statues displaying Surya Namaskar will be installed on the road divider
रोड डिवाईडर पर लगेगी सूर्य नमस्कार को प्रदर्शित करती प्रतिमायें
रोड डिवाईडर पर लगेगी सूर्य नमस्कार को प्रदर्शित करती प्रतिमायें

डिजिटल डेस्क बालाघाट। कलेक्टर एवं नपा प्रशासक दिपक आर्य के मार्गदर्शन में शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने में जुटे नपा प्रशासन द्वारा डिवाईडर पर सूर्य नमस्कार को प्रदर्शित करती योग प्रतिभायें लगाई जाना है, आंबेडकर चौक से जयस्तंभ चौक तक बने डिवाईडर में सूर्य नमस्कार को प्रदर्शित करती प्रतिमाओं को लगाने के लिए कार्य भी प्रारंभ हो गया है। जिसके चलते इस डिवाईडर पर लगी फेसिंग को हटाया जा रहा है और डिवाईडर के बीच में एक स्पेस देते हुए प्रतिमाओं को लगाने के लिए स्ट्रेक्चर का निर्माण करने के लिए स्थलो को साफ किया जा रहा है, एक निश्चित दूरी  पर स्ट्रेक्चर बनाकर प्रतिमाओं को स्थापित किया जायेगा।
सूर्य नमस्कार को प्रदर्शित करती हुई जिन प्रतिमाओं को लगाया जाना है, उन्हें ग्वालियर से मंगाया गया है, यह प्रतिमायें बालाघाट पहुंच चुकी है। जिसे आम्बेडकर चौक के पास स्थित गार्डन में सुरक्षित रखा गया है। नपा इंजीनियर सुरेन्द्र राहंगडाले ने बताया कि कलेक्टर साहब के मार्गदर्शन में शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए नपा कार्य कर रही है, इसी कड़ी में आंबेडकर चौक से लेकर जयस्तंभ चौक तक डिवाईडर पर सूर्य नमस्कार को दर्शाती प्रतिमाये लगाई जाना है। जिसके लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
गौरतलब हो कि तत्कालीन नपाध्यक्ष के कार्यकाल में गौरवपथ के इस मार्ग पर डिवाईडर के दोनो ओर लोहे की फेसिंग लगाकर वहां पौधे लगाये गये थे, लेकिन समय के साथ अधिकांश पौधे नष्ट हो जाने से वह झाडिय़ां उग आई थी। वहीं लोहे की फेसिंग रख-रखाव के अभाव में खराब हो रही थी और फेसिंग पतली होने के कारण झुकने लगी थी। जिसे हटाकर इस मार्ग को अब स्वास्थ्य जोन के रूप में विकसित किया जा रहा है। 
 

Created On :   3 Feb 2020 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story