- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अनूपपुर
- /
- हॉस्टल अधीक्षिका की शिकायत करना...
हॉस्टल अधीक्षिका की शिकायत करना छात्रों को पड़ा महंगा, हो रहे हैं प्रताड़ित
डिजिटल डेस्क अनूपपुर। यहां के आदिवासी छात्रावास में व्याप्त अव्यवस्था के खिलाफ छात्रों व्दारा अधीक्षिका की शिकायत कलेक्टर से करने पर अधीक्षिका ने छात्रों को न केवल बुरी तरह मारा पीटा था बल्कि उनका खाना पीना भी दुश्वार कर दिया है । इस प्रताडऩा की शिकायत भी कलेक्टर से होने के बाद भी कार्रवाई सिफर रहने से बच्चों का प्रताडऩा का दौर खत्म नहीं हो पा रहा है । जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आदिवासी बालक अंग्रेजी माध्यम आश्रम शाला में अधीक्षका के छात्रावास में निवास नहीं करने की खबरे पूर्व में भी प्रकाशित होती रही हैं। 28 अगस्त को इस छात्रावास के 14 छात्र कलेक्टर अनूपपुर के पास भोजन, शौचालय व्यवस्था तथा अधीक्षिका के छात्रावास में निवास नहीं करने की शिकायत की थी। जिससे नाराज होकर अधीक्षिका ने छात्रों के साथ जमकर मारपीट करने के साथ ही उनके बिस्तर भी ले लिए थे। पूरे मामले का खुलासा हुआ और अधीक्षिका पर कार्यवाही के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को निर्देशित किया गया था। तीन दिन की जगह तीन सप्ताह से ज्यादा समय बीत चुका है किंतु अब तक प्रमाणित मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई है। एक तरफ देशभर में विद्यालय व छात्रावासों में छात्रों की सुरक्षा को लेकर नए-नए सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं इस मामले में भी शिकायत मिलने के बाद सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा भी छात्रावास पहुंचे थे जहां उन्हें छात्रों ने अधीक्षिका की शिकायत करते हुए मारपीट किए जाने, छात्रावास में नहीं रहने, भोजन में गुणवत्ताविहीन, शौचालय की गंदगी की बात बतलाई थी। जिसे खुद सहायक आयुक्त ने भी देखा था। बावजूद इसके किसी भी तरह की जांच व कार्यवाही नहीं होने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है।
14 शिकायतकर्ता छात्रों की पिटाई
बीते माह 28 अगस्त को छात्रावास से पैदल चलकर कक्षा 6 से लेकर 8 तक के 14 छात्र कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। जिनमें भंवर सिंह, संजय सिंह, मानेन्द्र सिंह, अमर सिंह, रामखेलावन, राजकुमार, हीरा, अमित, रबि, बिहारी सिंह, उज्जैन सिंह, अम्बिकेश सिंह समेत 14 छात्र शामिल थे। छात्रों ने कलेक्टर को बताया कि उन्हें कभी नाश्ता नहीं मिलता, साथ ही शाम को परोसे जाने वाले भोजन में कीड़े रहते हैं। शौचालय की स्थिति बदहाल हो चली है। शिकायत करने के बाद छात्रावास पहुंचे छात्रों की रात में ही अधीक्षिका द्वारा जमकर पिटाई की गई व अब उन पर शिकायत को झूठा साबित करने के लिए दबाव डालने के साथ ही मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है।
इनका कहना है
इस संबंध में कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे, पूरे मामले की जानकारी लेता हूॅ। अजय शर्मा, कलेक्टर अनूपपुर
Created On :   22 Sept 2017 5:43 PM IST