कटंगी के छात्र रोहित का राष्ट्रीय कैरम प्रतियोगिता के लिए चयन

student rohit is selected for national carrom games
कटंगी के छात्र रोहित का राष्ट्रीय कैरम प्रतियोगिता के लिए चयन
कटंगी के छात्र रोहित का राष्ट्रीय कैरम प्रतियोगिता के लिए चयन

    डिजिटल डेस्क बालाघाट । माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित कैरम बोर्ड स्पर्धा मे विवेकानंद इंग्लिश स्कूल कटंगी के छात्र रोहित खरे पिता श्री दशाराम श्रीमति गायत्री खरे उमरी निवासी का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है। रोहित अब तमिलनाडु मे एक माह तक चलन ेवाली राष्ट्रीय स्तर कै रम बोर्ड स्पर्धा मे अपना जलवा दिखायेगा।  रोहित ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर बालाघाट जिले का नाम रोशन किया है।
    रोहित ने अपना यह सफऱ संकुल से शुरू कर विकासखंड, ज़िला, संभाग एवं राज्य मे विजय प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय स्तर तक तय किया है।राज्य स्तर मे रोहित ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन, मन्दसौर, सागर को कड़ी मात देते हुए राष्ट्रीय स्तर के लिए ख़ुद का स्थान बनाया है।  रोहित की  इस उपलब्धी ने विवेकानंद इंग्लिश स्कूल कटंगी एवं कटंगी विकास खंड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरव के साथ अंकित किया है।
 स्वच्छता ही सेवा: सुरक्षा के साथ-साथ स्वच्छता - बालाघाट आंतरिक सुरक्षा में लगी सीआरपीएफ 123 बटालियन जिस तरह से आंतरिक सुरक्षा में पूरी कर्मठता के साथ जुटी है उसी प्रकार 25 सितंबर को बटालियन ने पूरे उत्साह और जोश के साथ बालाघाट नगर में स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें उनके साथ सहयोगी संस्थाओं के लोगों ने भी स्वच्छता ही सेवा के मंत्र के साथ सफाई अभियान में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
    सीआरपीएफ 123 बटालियन के कमांडेट रघुवंश कुमार के नेतृत्व में सीआरपी जवानों और सहयोगी संस्था श्रमजीवी पत्रकार संघ, नपा, जिला रेडक्रास सोसायटी, राष्ट्रीय स्वदेशी सुरक्षा अभियान, रोगी कल्याण समिति, सिटी वेलफेयर क्लब, भारतीय मजदूर संघ, एनसीसी और स्काउट के अधिकारी एवं छात्र, छात्राओं ने शासकीय अस्पताल, ट्रामा सेंटर, पुराने कलेक्ट्रेट के सामने का मैदान, रानी अवंतीबाई चौक, काली पुतली चौक, आंबेडकर चौक, उत्कृष्ट एवं एमएलबी स्कुल के मैदान और इन स्थलों तक जाने वाली सड़को के दोनो ओर स्वच्छता ही सेवा के तहत चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत सफाई अभियान चलाया जायेगा।

 

Created On :   25 Sept 2017 5:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story