23 हजार रिश्वत लेते उपनिरीक्षक गिरफ्तार -लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई

Sub-inspector arrested for taking 23 thousand bribe-action of police commissioner
23 हजार रिश्वत लेते उपनिरीक्षक गिरफ्तार -लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई
23 हजार रिश्वत लेते उपनिरीक्षक गिरफ्तार -लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क बालाघाट। छेड़छाड़ का मामला दर्ज करने की धमकी देकर एक व्यक्ति से 25 हजार रूपये की मांग करने वाले एसआई को लोकायुक्त पुलिस ने आज रंगे हांथ धर दबोचा । प्रकरण के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 मार्च की दोपहर लगभग 2.30 बजे लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी दिलीप झरवड़े के साथ लोकायुक्त पुलिस ने मलाजखंड थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक मधुकर घोडेश्वर को 23 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
  लोकायुक्त पुलिस की माने तो शिकायतकर्ता अंडी टोला निवासी राजेंद्र यादव ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि उपनिरीक्षक घोडेश्वर एक महिला द्वारा मारपीट और तथाकथित छेड़छाड़ की शिकायत पर अपराध दर्ज करने की धमकी देकर रिश्वत की मांग कर रहे है ।  शिकायत की जांच उपरांत शिकायत पर कार्यवाही करते हुए  लोकायुक्त  की टीम  ने उप निरीक्षक मधुकर घोडेश्वर कोरूपये 23000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।  
 आज दोपहर मोहगांव नगर पालिका के पास शिकायत कर्ता से रुपए लेते हुए उपनिरीक्षक को को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा। बताया जाता है कि उपनिरीक्षक ने लड़की से छेड़छाड़ करने की शिकायत पर अपराध दर्ज करने की धमकी देकर 25000 रुपये रिश्वत की मांग की गई थी।
   उपनिरीक्षक पर की गई लोकायुक्त कार्यवाही के दौरान लोकायुक्त पुलिस डीएसपी दिलीप झरवड़े, निरीक्षक मनोज गुप्ता, कमल सिंह उईके, आरक्षक शरद पांडेय , अतुल श्रीवास्तव जुबेद खान और जीत सिंह मौजूद थे।
  लोकायुक्त पुलिस ने उपनिरीक्षक मधुकर घोडेश्वर के खिलाफ भ्र्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
इनका कहना है
पुलिस में पदस्थ उपनिरीक्षक ने एक मामले में अपराध दर्ज नही करने के नाम पर शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की थी। जिसकी जांच के बाद आज लोकायुक्त पुलिस ने 23 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए उपनिरीक्षक को मोहगांव नपा ऑफिस के पास से रंगे हाथ पकड़ा है, जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।
दिलीप झरवड़े, डीएसपी, लोकायुक्त पुलिस

Created On :   14 March 2018 6:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story