साढ़े 11 किलो गांजे के साथ दो आरोपी समेत सप्लायर गिरफ्तार

Supplier including two accused arrested with 11 and a half kilos of cannabis
साढ़े 11 किलो गांजे के साथ दो आरोपी समेत सप्लायर गिरफ्तार
साढ़े 11 किलो गांजे के साथ दो आरोपी समेत सप्लायर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क  बालाघाट । शहर में मादक पदार्थ गांजा की बढ़ती लत और विक्रय की सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मादक पदार्थ गांजा के व्यवसाय में लिप्त दो आरोपियों के साथ ही उन्हें गांजा की सप्लाई करने वाले महाराष्ट्र गोंदिया के बसंत नगर निवासी सप्लायर को गिरफ्तार किया हैं। कोतवाली पुलिस ने शहर में गांजा व्यवसाय करने वाले वार्ड क्रमांक 10 पुराना मटन मार्केट निवासी आरोपी फिरोज पिता मेहताब खान से 6 किलोग्राम और दर्री तालाब निवासी कमलेश पिता बुद्धराम बर्वे से 5 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है।
सूचना पर दी दबिश 
मामले में सीएसपी कर्णिक श्रीवास्तव ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस को लगातार मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि शहर में मादक पदार्थ गांजा का विक्रय कर आमजन को नशे की लत लगाई जा रही है, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी मंशाराम रोमड़े के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर शहरी क्षेत्र में गांजा विक्रय कर रहे फिरोज खान और कमलेश बर्वे के पास से 11 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया। 
मशरूका 1 लाख 15 हजार कीमत
गांजे की अनुमानित कीमत लगभग एक लाख 15 हजार रूपये है। सीएसपी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी आदतन है, जो पूर्व में भी अपराध में लिप्त रहे हंै। जिनसे पूछताछ में आरोपियों को गांजा सप्लाई करने वाले गोंदिया के बसंत नगर निवासी गोविंद पिता रामलाल अग्रवाल को मादक पदार्थ गांजा की सप्लाई मामले में गोंदिया से गिरफ्तार किया गया है। जिनके भी खिलाफ  एनडीपीएस एक्ट 8/20 के तहत अपराध कायम कर जांच में लिया गया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
 आरोपियों को मादक पदार्थ गांज के साथ गिरफ्तार करने में कोतवाली थाना प्रभारी मंशाराम रोमड़े, उपनिरीक्षक संदीप चौरसिया, विकास यादव, प्रधान आरक्षक भूमेश्वर वामनकर, राजीव जाचक, महिला प्रधान आरक्षक सत्यशीला वासनिक, आरक्षक शैलेष गौतम, गजेन्द्र माटे, यशवंत अगासे, दारासिंह बघेल, रामकुमार रावेट, रवि चौरिया, सूरज बरकड़े, सुरेन्द्र पारधी और महिला आरक्षक दुर्गा बघेल का योगदान सराहनीय रहा।
 

Created On :   24 Sep 2020 10:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story