- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- गौतम बुद्ध की प्रतिमा के साथ...
गौतम बुद्ध की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़, समाज ने जताई नाराजगी, आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क बालाघाट। वारासिवनी थाना अंतर्गत बीते शाम ग्राम भांडी में स्थापित गौतम बुद्ध की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने से सामाजिक लोगों में आक्रोश फैल गया और देखते ही देखते इसके विरोध में सामाजिक लोगों ने प्रतिमा के पास धरना प्रारंभ कर दिया। सामाजिक लोगों ने इसे सामाजिक भावनाओं को चोट पहुंचाने वाला कृत्य बताते हुए आरोपी के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। समात के लोगों का आरोप है कि प्रतिमा के साथ इस तरह का गंदा कृत्य करना न केवल नैतिकता के खिलाफ है बल्कि यह अपराध की श्रेणी में आता है ।
घटना के बाद इसकी वारासिवनी थाने में उत्तमराव चौरे द्वारा इस कृत्य को अंजाम देेने वाले वारा निवासी नोकलाल पिता गेंदलाल उईके के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। जिसमें वारासिवनी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर सामाजिक लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार हो जायेगा। जिसके बाद सामाजिक लोगों ने गौतम बुद्ध प्रतिमा के पास से धरना खत्म किया। किन्तु आज दूसरे दिन पुन: सामाजिक लोग आंदोलित हो उठे और उन्होंने जिला मुख्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक और प्रशासन से करते हुए ऐसी घटनाओं के हो रही लगातार पुनर्रावृत्ति पर नाराजगी जाहिर की, हालांकि तब तक सामाजिक लोगों को यह सूचना मिल चुकी थी कि पुलिस ने आरोपी नोकलाल को गिरफ्तार कर लिया है।
बालाघाट पहुंचे क्षेत्रीय सामाजिक लोगों के साथ डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर सार्वजनिक समारोह समिति अध्यक्ष मल्लाह मेश्राम, पार्षद सिद्धार्थ मेश्राम, कांग्रेस अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष नरेन्द्र मेश्राम, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सुकदेवे, महिला समिति अध्यक्ष रामबती चौरे सहित सामाजिक लोगों ने इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए घटना को लेकर आक्रोश जाहिर किया।सामाजिक लोगों ने इसे सामाजिक भावनाओं को चोट पहुंचाने वाला कृत्य बताते हुए आरोपी के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। समात के लोगों का आरोप है कि प्रतिमा के साथ इस तरह का गंदा कृत्य करना न केवल नैतिकता के खिलाफ है बल्कि यह अपराध की श्रेणी में आता है ।
Created On :   31 Jan 2018 1:04 PM IST