सड़क बनाने के लिए बजट मंजूर लेकिन विभाग को नही मिल रहे ठेकेदार

सड़क बनाने के लिए बजट मंजूर लेकिन विभाग को नही मिल रहे ठेकेदार
सड़क बनाने के लिए बजट मंजूर लेकिन विभाग को नही मिल रहे ठेकेदार

डिजिटल डेस्क, अनूपपुर। चचाई से अनूपपुर मार्ग जो कि कई वर्षों से मरम्मत के अभाव में बदहाल हो चुकी है। प्रतिदिन इस मार्ग पर अमलाई और चचाई क्षेत्र के लोगों का आना जाना बना रहता है लेकिन सड़क के जर्जर होने के कारण मजबूरी में लोगों को जर्जर सड़क पर आवागमन करना पड़ रहा है। जहां 15 किलोमीटर की इस दूरी को पार करने में एक घंटे का समय, सड़क के खराब होने से लग रहा है। लंबे समय से इस सड़क के नवनिर्माण की मांग उठ रही थी जिसे देखते हुए सरकार द्वारा इसका निर्माण कराए जाने के लिए राशि तो स्वीकृत कर दी गई लेकिन अभी तक इसका ठेका निर्माण एजेंसी को नहीं मिल पाया है। जिस वजह से राशि स्वीकृत होने के लगभग एक वर्ष बीतने के बाद भी सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाने से यह काम लंबित पड़ा हुआ है। चचाई सड़क मार्ग, जिसका निर्माण कई वर्षों पहले कराया गया था और ओव्हर लोड वाहनों के दौड़ने की वजह से सड़क, अब पूरी तरह से खराब हो गई है। जहां 15 किलोमीटर के सफर में सैकड़ों गड्ढे बन गए हैं और मार्ग के जर्जर होने के कारण राहगीर मेढियारास के ग्रामीण मार्ग से अनूपपुर तक आने के लिए मजबूर हैं। वहीं सड़क खराब होने के कारण ग्रामीण मार्ग पर, भारी वाहनों का आवागमन होने से मेढियारास मार्ग भी जर्जर होते जा रहा है। 

राशि स्वीकृत हुए बीते 10 महीने

चचाई अनूपपुर सड़क मार्ग के निर्माण के लिए सरकार 49.90 करोड़ रुपए की राशि 1 नवम्बर 2016 को स्वीकृत की गई थी जिसके तहत पीसीसी मार्ग का निर्माण किए जाने के लिए एमपीआरडीसी को निर्माण एजेंसी तय किया गया था लेकिन अभी तक राशि स्वीकृत हुए 10 माह का समय व्यतीत हो चुका है और उक्त सड़क का निर्माण कार्य अभी शुरू भी नहीं किया गया है। 

टेण्डर के लिए नहीं मिले ठेकेदार 

विभाग द्वारा बताया गया कि सरकार से वित्तीय स्वीकृत मिलने के बाद सड़क निर्माण के लिए First tender आमंत्रित की जा चुकी है लेकिन tender आमंत्रण में एक भी ठेकेदार के प्रस्ताव नहीं मिलने के कारण अब दोबारा विभाग के द्वारा tender आमंत्रित किए जाएंगे और जब तक यह विभागीय प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो जाती, राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

 

Created On :   14 Aug 2017 11:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story