वस्त्र उद्योग इकाईयों को सयंत्र स्थानान्तरण की अनुमति जारी

डिजिटल डेस्क, जयपुर, 16 जुलाई। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल ने पाली, जोधपुर, बालोतरा, बीढ़ूजा और जासोल स्थित सी.ई.टी.पी की सदस्यता प्राप्त वस्त्र उद्योग इकाईयों को दूसरे वस्त्र उद्योग इकाइयों में अपने सयंत्र एवं मशीनरी को स्थानांतरित करने की अनुमति प्रदान की है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अध्यक्ष श्री पवन कुमार गोयल ने बताया कि ऎसी इकाईयां जो सयंत्र एवं मशीनरी का स्थानान्तरण चाहती है और प्राप्त करने वाली हैं उनके पास मण्डल की सहमति के साथ ही दोनो इकाइयों का सी.ई.टी.पी का सदस्य होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि दोनों इकाईयों के पास सी.ई.टी.पी ट्रस्ट से स्थानान्तरण करने की अनुमति होनी चाहिए जो कि जिला स्तरीय निगरानी समिति से भी विधिवत स्वीकृत भी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि वस्त्र उद्योग इकाईयों द्वारा लम्बे समय से यह मांग की जा रही थी, इस निर्णय से जोधपुर संमाय के लगभग 5000 उद्योग लाभान्वित होंगे। ----
Created On :   17 July 2020 4:14 PM IST












