पांच दिन पहले दफन किए शव को निकालकर कराया पीएम

The body was buried five days ago removed from the place for PM
पांच दिन पहले दफन किए शव को निकालकर कराया पीएम
पांच दिन पहले दफन किए शव को निकालकर कराया पीएम

डिजिटल डेस्क परसवाड़ा बालाघाट । पांच दिन पहले सड़क हादसे में मृत हुए बालक के दफन किए शव को पुलिस ने शुक्रवार को निकालकर पीएम कराया। पुलिस जानकारी के अनुसार गत 29 अप्रैल को दफन किए गए शव को पोस्टमार्टम करने के लिए पुलिस ने मोक्षधाम स्थल पर पहुंचकर खनन कर शव को बाहर निकाला इसके बाद पोस्टमार्टम करा कर पुन: अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। उल्लेखनीय है कि 29 अप्रैल को सड़क दुर्घटना में 12 साल के लामता थाना अंतर्गत आने वाले मौतेंगांव मोरिया  निवासी बुद्धूलाल इडपाचे के पुत्र की दुर्घटना मे मौत हो गई थी। ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस को बगैर सूचना दिए ही मृतक 12 साल के देवेंद्र इङपाचे का अंतिम संस्कार कर दिया था। 

पिता ने की थी शिकायत 
घटना के चौथे दिन 2 मई को मृतक देवेंद्र इङपाचे के पिता बुद्धूलाल इङपाचे ने वाहन चालक पर कार्यवाही की मांग को लेकर परसवाड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद परसवाड़ा पुलिस ने कार्यवाही करते हुये जांच मे  लिया था। 

ये है मामला 
परसवाड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लामता थाना क्षेत्र के ग्राम मोरिया के हीरालाल के घर उसकी बेटी की शादी थी यहां पर परसवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम ठेमा से 27 अप्रैल को बारात आई थी 28 अप्रैल को ग्राम मौरिया से हीरालाल की बेटी को लेने के लिए चौथिया बारात एक पिकअप वाहन से ग्रामीण ठेमा गए हुए थे जिसमें मोरिया निवासी बुद्धू लाल इङपाचे का पुत्र देवेंद्र कुमार इङपाचे उम्र 12 वर्ष भी गया हुआ था जहां कार्यक्रम की समाप्ति के बाद 28 एवं 29 अप्रैल की रात्रि 1.30 बजे सभी चौथिया बाराती लौट रहे थे इसी दौरान जब पिकअप वाहन  पोंगारझोङी और ठेमा के बीच पहुंचा था तभी एक पेड़ की शाखा देवेंद्र इङपाचे के सिर पर लगी जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

रात्रि में ही उसे उपचार के लिए परसवाड़ा अस्पताल लेकर लाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसवाड़ा में मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को ग्रामीणों द्वारा गांव मोतेगांव ले जाया गया एवं 29 अप्रैल को परिजनों ने ग्रामीणों की उपस्थिति में उसका अंतिम संस्कार कर दिया इसके बाद इस मामले में पिकअप वाहन चालक के खिलाफ  कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर मृतक के पिता परसवाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई शिकायत के आधार पर परसवाड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर कार्यवाही प्रारंभ कर की थी। 

राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में निकाला गया शव 
यहां राजस्व अधिकारियों की अनुमति के बाद गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए शव का खनन किया जाना था लेकिन चिकित्सकों की व्यस्तता के चलते खनन का कार्य नहीं हो पाया  जो शुक्रवार को राजस्व अधिकारी की अनुमति से दफन किए गए स्थल पर पहुंच कर खनन किया गया। इस दौरान शव के खनन के समय परसवाड़ा तहसीलदार राजेश चंदेल परसवाड़ा थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, सौरभ पाण्डेय, बीएमओ परसवाड़ा डॉ.हरीश मसरामए डॉ बासु छत्रीय  प्रधान आरक्षक राजेश जाटव आरक्षक अमरसिंह परिहार किशोर बिसेन राजेंद्र गौतम एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में शव को बाहर निकालकर बीएमओ परसवाड़ा डॉक्टर हरीश मसराम के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कर शव को पुन: परिजनों को सौंप दिया गया। मामले पर मर्ग कायम करते हुए परसवाड़ा पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है। 

 

Created On :   4 May 2018 7:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story