पंचायत का कचरा ढोने आए साइकिल रिक्शा धूल फांक रहे

The cycle rickshaw that came to carry the garbage of the panchayat is gathering dust
पंचायत का कचरा ढोने आए साइकिल रिक्शा धूल फांक रहे
मोहन्द्रा पंचायत का कचरा ढोने आए साइकिल रिक्शा धूल फांक रहे

डिजिटल डेस्क मोहन्द्रा .। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गांवों में साफ -सफाई व कचरे के उचित निस्तारण हेतु शासन द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत मेंं कचरा ढोने वाला रिक्शा वितरण किया जाना है। एक माह पहले शासन ने मोहन्द्रा अंचल की पंचायतों में कचरा ढोने वाले रिक्शों की एक खेप पंचायत कार्यालय में उतरवा भी दी पर करीब एक महीना गुजरने को है और यह कचरा ढोने वाले रिक्शे पंचायत कार्यालय के बाहर धूल फांक रहे हैं। यहां तक कि ग्राम पंचायत मोहन्द्रा ने भी अपने कार्यालय में रखे रिक्शों को उपयोग करना शुरू नहीं किया है। 

Created On :   9 Feb 2022 11:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story