हाईटेंशन लाईन बैलगाड़ी पर गिरी, चपेट में आने से आदिवासी किसान की मौत

The death of the farmer due to the fall of the Hightane line wire
हाईटेंशन लाईन बैलगाड़ी पर गिरी, चपेट में आने से आदिवासी किसान की मौत
हाईटेंशन लाईन बैलगाड़ी पर गिरी, चपेट में आने से आदिवासी किसान की मौत

डिजिटल डेस्क  वारासिवनी,बालाघाट । वारासिवनी मुख्यालय से लगभग 8 किमी दूर नंगोटोला मार्ग पर बैलगाड़ी पर हाईटेंशन लाईन की तार गिरने से चपेट में आए किसान की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आदिवासी मृतक का नाम थानसिंह मर्सकोले 45 वर्ष है। घटना के  संबंध में जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह बैलगाड़ी से किसान अपने खेत की ओर जा रहा था कि अचानक हाईटेंशन लाईन का तार बैल पर गिरा, तार गिरते ही बैल गिर गया और बैल की मौत हो गई। सूचना देने के एक घंटे तक नहीं पहुंचा डॉयल 100 प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार यही  तार किसान को छू गया जिससे किसान गंभीर रूप से झुलसकर तड़पने लगा और उसकी मौत हो गई । 

टोला प्लाजा के कर्मियों ने पहुंचाया अस्पताल 
किसान की गंभीर हालत को देखते हुए यहां टोलप्लाजा के कर्मचारियों  द्वारा अपने वाहन से अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान किसान की मौत हो गई। 

चार घंटे तक बाधित रहा आवागमन 
इधर मौत की खबर लगते हुए आक्रोशित ग्रामीणजनो ने विद्युत विभाग के रवैये को लेकर सड़क पर लगभग चार घंटे तक प्रदर्शन कर चकाजाम किया। ग्रामीणजनो का कहना है कि यहां पर स्थित टोलप्लाजा के पास से हाईटेंशन लाईन गई है जिसकी वजह से आंधी तूफान आने के दौरान किसी भी समय गंभीर घटना का अंदेशा बना रहता है। 

ऐसे हुआ हादसा 
टोलप्लाजा कर्मियों के अनुसार उनके द्वारा 11 केवी की लाईन में फाल्ट होने की शिकायत सोमवार को की गई थी, विभाग के अमले द्वारा लाईन की मरम्मत एवं निरीक्षण का कार्य नहीं किया गया और अंतत: लाईन मे फाल्ट आने से लाईन ब्रस्ट हुई और तार टूटकर किसान एवं बैल पर जा गिरा जिससे बैल  के साथ ही आदिवासी किसान की मौत हो गई। 

नहीं पहुंचे एसडीएम 
घटना को लेकर मुआवजें की मांग एवं परिजनो को सांत्वना देने एवं विद्युत विभाग के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने हेतु आंदोलनकारी चकाजाम कर रहे थे नंगाटोला के ग्रामीण एवं परिजनो को तब भारी निराशा हुई जब मौके पर एसडीएम नहीं पहुंचे। मात्र वारासिवनी टीआई एवं लालबर्रा से तहसीलदार टीसी मरावी ने शासन की ओर से आश्वस्त कराया कि उन्हें नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा। 

इनका कहना है.... 
विद्युत विभाग की कोई लापरवाही नहीं है। किसी पक्षी के तार से टकरा जाने  पर इन्सुलेटर ब्रस्ट हो गया और लाईन गिरकर उक्त किसान एवं बैल पर जा गिरी जिससे उक्त हादसा हुआ है। हादसो को लेकर राजस्व पुस्तिका परिपत्र के अनुसार मुआवजा दिलाया जाएगा। 
आर.के बोपचे कनिष्ठ अभियंता  विद्युत वितरण कंपनी लालबर्रा 

 

Created On :   15 May 2018 8:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story