- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- बीच बस्ती से गुजरे झुके हुये खंभो...
बीच बस्ती से गुजरे झुके हुये खंभो की सुध नहीं ले रहा विभाग
डिजिटल डेस्क मोहन्द्रा .। कस्बे के बस स्टैंड से बस्ती की ओर मुख्य मार्ग के बीचोंबीच से 11 हजार केव्हीए की लाइन गुजरी है। इस रास्ते के तीन खंभे सडक़ के एक तरफ झुक गये है। आंधी तुफान या तेज रफ्तार वाहन की छोटी सी ठोकर में ये खंभे कभी भी गिर सकते है। बस्ती का मुख्य मार्ग होने के साथ-साथ इस सडक़ के किनारे ग्रामीण बैंक, आधा दर्जन निजी विद्यालय व लगभग एक सैकड़ा व्यवसायिक दुकानें है। जिसके कारण सुबह से लेकर रात तक यहां भीड़भाड़ बनी रहती है। मौत के इन्हीं झूलते तारों के नीचे कस्बे का साप्ताहिक बाजार भी लगता है। पूर्व में रात्रि के समय बड़ी लाइन के तार टूट कर गिर भी चुके है पर विभाग ने कोई सीख नहीं ली। सोमवार-मंगलवार की दरम्यानि रात्रि अज्ञात वाहन की ठोकर से एक खंभा पूरी तरह झुक गया है। बाबजूद विभाग ने खंभा बदलवाना उचित नहीं समझा। जबकि ओव्हरलोड या ज्यादा ऊॅचांई तक लदा हुआ कोई भी वाहन इसकी चपेट में आ सकता है।
Created On :   19 Jan 2022 10:54 AM IST