75 पौधे लगाकर मनाया गया स्वतंत्रता का अमृत मोहत्सव

The elixir of freedom celebrated by planting 75 saplings
75 पौधे लगाकर मनाया गया स्वतंत्रता का अमृत मोहत्सव
आयोजन 75 पौधे लगाकर मनाया गया स्वतंत्रता का अमृत मोहत्सव

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। वसुंधरा टीम के माध्यम से 15 अगस्त को तहसील के कोली फाटा पर 75 पौधे लगाकर 75 वा स्वतंत्रता दिन मनाया गया । कार्यक्रम में कारंजा के तहसीलदार धीरज मांजरे, वनपरिक्षेत्र अधिकारी अमित शिंदे, बहुजन पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष बंडु इंगोले, तहसीलाध्यक्ष आरीफ पोपटे, गोपाल पाटिल भोयर, प्रा. सी.पी. शेकूवाले, तौसीफ मामदानी, डा. पोपटे आदि प्रमुखत रुप से उपस्थित थे । वसुंधरा टीम की निता लांडे, आशा आंबाडकर और महिला सदस्याओं द्वारा किए गए पौधारोपण और संवर्धन कार्य की तहसीलदार धीरज मांजरे एवं गोपाल भोयर पाटिल ने सराहना की ।

कार्यक्रम में नायब तहसीलदार सुनील हरने, मंडल अधिकारी देवेंद्र मुकुंद, पटवारी गुल्हाने, धानोरकर, वक्ते, वरगट उपस्थित थे। तहसीलदार धीरज मांजरे, वनपरिक्षेत्र अधिकारी अमित शिंदे, गोपाल पाटिल भोयर, बंडु इंगोले, रवि रोडे, पवन गुप्ता, पवन महाजन आदि ने पौधारोपण किया । इस मौके पर मोहसिन खान, बालू फुके, टीम अध्यक्ष निता लांडे, आशा  अंबाडकर, लता, कारंजा तहसीलाध्यक्ष कमला चितलांगे, वृक्षप्रेमी माधुरी गावंडे, माया लाहे समेत गांव के नागरिक उपस्थित थे।

Created On :   19 Aug 2022 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story