कार्यालय ही नहीं है तो कैसे मिले बेरोजगारों को रोजगार

the employment office has not been started after 14 years
कार्यालय ही नहीं है तो कैसे मिले बेरोजगारों को रोजगार
कार्यालय ही नहीं है तो कैसे मिले बेरोजगारों को रोजगार

डिजिटज डेस्क अनूपपुर। अनूपपुर जिले का गठन हुए 14 वर्ष का समय व्यतीत होने के बाद भी अभी तक जिले में रोजगार कार्यालय  प्रारंभ नहीं हो पाया है। पूर्व में जहां सप्ताह में एक दिन यहां रोजगार पंजीयन एवं नवीनीकरण का कार्य किया जाता था वह भी 2015 से बंद कर दिया गया है। ऐसे में रोजगार से संबंधित प्रत्येक कार्य के लिए जिले के युवाओं को शहडोल  स्थित रोजगार कार्यालय जाने की मजबूरी बनी हुई है।
रोजगार प्राप्ति में रोजगार कार्यालय का अहम स्थान होता है, वर्तमान  समय में प्रत्येक नौकरी के आवेदन में रोजगार पंजीयन की अनिवार्यता कर दी गई है। जिसके लिए जिले में अभी तक जिला रोजगार कार्यालय  प्रारंभ नहीं किया जा सका है। पूर्व में यहां सप्ताह में एक दिन शहडोल से आकर रोजगार पंजीयन एवं नवीनीकरण का कार्य किया जाता था लेकिन इस व्यवस्था को दो वर्ष पहले बंद कर दिया गया और इस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
अनूपपुर जिले में 21350 पंजीकृत बेरोजगार हैं जिनमें 15008 पुरूष एवं 6342 महिलाए हैं। जिसके लिए रोजगार कार्यालय के द्वारा संभागान्तर्गत 8 रोजगार मेले लगाए गए जिनमें मात्र एक अनूपपुर में लगाया गया। जिनमें मात्र 357 व्यक्तियों को रोजगार मिल पाया। वहीं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा जिले के राजेन्द्रग्राम, कोठी, कोतमा तथा करपा में 4 रोजगार मेलों का आयोजन किया गया जिसमें मात्र 38 व्यक्तियों को रोजगार दिया गया।
परेशान हो रहे युवा
नवंबर 2015 से जिले में प्रत्येक सप्ताह के बुधवार को लगाए जाने वाले रोजगार कार्यालय को बंद कर दिया गया जिसके बाद से अब तक जिले में रोजगार पंजीयन व नवीनीकरण का कार्य बंद है और इसके लिए युवाओं को शहडोल कार्यालय जाना पड़ता है। वहीं इस पर विभाग का यह तर्क है कि ऑन लाइन पंजीयन प्रारंभ होने के बाद सारे कार्य ऑनलाइन ही किए जा रहे हैं। तथा अनूपपुर में रोजगार कार्यालय की स्वीकृति विभाग से नहीं मिली है। पूर्व में जो व्यवस्था संचालित थी वह   वैकल्पिक था तथा ऑन लाइन प्रक्रिया होने से इसकी आवश्यकता नहीं है।
इनका कहना है
अनूपपुर जिले में रोजगार कार्यालय की स्वीकृति अभी नहीं मिल पाई है। पूर्व में जो व्यवस्था की गई थी ऑन लाइन कार्य प्रांरभ होने से अब इसकी आवश्यकता नहीं रह गई है। कार्यालय प्रारंभ करने के लिए  पत्राचार किया जा रहा है।
सीमा वर्मा, जिला रोजगार अधिकारी

 

Created On :   4 Oct 2017 4:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story