- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- युवती की प्रताडऩा से तंग आकर की थी...
युवती की प्रताडऩा से तंग आकर की थी आत्महत्या - जाँच में मामला उजागर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मदन महल थाना क्षेत्र स्थित एक 24 वर्षीय युवक द्वारा जहर का सेवन कर आत्महत्या किए जाने के कारणों का पता लगाने की गयी जाँच में एक युवती द्वारा प्रताडि़त किया जाना उजागर हुुआ। उक्त युवती द्वारा युवक को अपने प्रेमजाल में फँसाकर मकान व रुपयों की माँग किया जाना उजागर हुआ। जाँच उपरांत पुलिस ने युवती के खिलाफ युवक को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है।
सूत्रों के अनुसार विगत 28 फरवरी को आशीष हॉस्पिटल से मदन महल थाने में सूचना दी गयी थी कि बरगी नगर निवासी मोहम्मद नसीम खान उर्फ सिज्जू को जहरीली वस्तु का सेवन करने पर इलाज के लिए लाया गया था, चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले की केस डायरी जाँच के लिए बरगी भेजी गयी थी। जाँच के दौरान पुलिस ने परिजनों व अन्य साक्षियों के कथन लिए, जिसमें पाया गया कि मृतक को कमरून निशा नामक युवती ने अपने प्रेमजाल में फँसा लिया था और वह उसे धमकाते हुए रुपये व मकान की माँग कर रही थी। माँग पूरी न होने पर वह मृतक को झूठे मामले में फँसाने की धमकी दे रही थी। लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर मृतक ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था। उसे ऐसा करने के लिए कमरून निशा द्वारा प्रेरित किया जाना उजागर होने पर युवती के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर जाँच में लिया गया है।
Created On :   4 March 2020 1:42 PM IST