दतिया: गृहमंत्री द्वारा ऐरई की किसानों को गन्ने की रूकी हुई राशि का भुगतान कराने की सौगात दी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
दतिया: गृहमंत्री द्वारा ऐरई की किसानों को गन्ने की रूकी हुई राशि का भुगतान कराने की सौगात दी

डिजिटल डेस्क, दतिया। दतिया मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज शनिवार को सोनागिर चंद्रनगर सभागार (विशाल धर्मशाला) में आयोजित ऐरई के 90 किसानों को गन्ने की रूकी हुई राशि के भुगतान की सौगात दी। उन्होंने कहा कि ऐरई के किसानों ने मुझसे खांन शुगर मिल ऐरई में अपनी गन्ने की फसल बेची थी जिसका भुगतान अभी तक मिल द्वारा नहीं कराया गया था। गरीब किसान काफी परेशान थे यह बात मेरे संज्ञान में आने पर दतिया में आने वाले ग्राम ऐरई के निवासियों को खांन शुगर मिल से चर्चा कर मेहनत से उगाई गई फसल का भुगतान कराने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी थी। अब किसानों को भुगतान मिल गया है जिससे किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर छोटे, बड़े, गरीब और किसानों का ध्यान रखकर विकास का काम कर रही है और हम चाहते है कि जिले में हर क्षेत्र में ग्राम में विकास हो, हर व्यक्ति को सभी सुविधायें मिले जिससे उनकी आगे आने वाली पीढ़ी को भी किसी बात की परेशानी न हो। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री आशाराम अहिरवार, श्री रामजी यादव, श्री देवदत्त शास्त्री ने शासन की योजनाओं को विस्तार से बताया और कहा कि इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए हितग्राहियों को भी आगे आना होगा। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक श्री आशाराम अहिरवार, श्री योगेश सक्सैना, श्री जीतू कमरिया, श्री सतीष यादव, श्री प्रशांत ढंेगुला, श्री अतुल भूरे चौधरी, श्री पुष्पेन्द्र रावत, श्री विनय यादव, श्री धीरू दांगी, श्री राजू त्यागी, श्री राकेश तिवारी, श्री विजय झण्ड़ागुरू, श्री दीपक सोनी, श्री मुकेश अहिरवार, श्री विक्की यादव, श्री आकाश भार्गव, श्री वीर सिंह, श्री संतोष चौधरी, श्री रामजी यादव, श्री प्रभूदयाल रावत, श्री हाकिम सिंह, श्री जगदीश पटैल, श्री कप्तान चौधरी, श्री नीरज चौधरी, श्री बलमराम गूजर, श्री पवन पहारिया, श्री प्रवीण पाठक, श्री भरत राजौरिया, श्री नीतू यादव, श्री शिवराम शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Created On :   29 Aug 2020 4:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story