- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- The laborers reached Balaghat after sealing the boundaries on the railway track
दैनिक भास्कर हिंदी: सीमाएं सील तो रेलवे ट्रेक पर चलकर बालाघाट पहुचे मजदूर

डिजिटल डेस्क बालाघाट । शासन के कम्पलीट लॉक डाऊन के आदेश के बाद प्रशासन ने जिले की सभी सीमाओं को सील कर जहां एक ओर जहां आने वाले मजदूरो के सीमाओं पर ही स्वास्थ्य परिक्षण भोजन और रहने के बंदोबस्त किये है। वही इस महामारी के दौरान अपने घर और अपनो के बीच पहुंचने की जद्दोजहद में मजदूर भी वैकल्पिक रास्तों को अपना कर अपने ठिकानो तक पहुंचने की कोशिश में लगे है। छ.ग. के विभिन्न शहरो में रोजी रोटी के लिये गये लगभग सैकड़ा भर से अधिक मजदूर दोपहर 3 बजे के आस-पास रेल पांतो से होकर बालाघाट लौटे। इन मजदूरो ने बताया की वे पिछले 23 तारिख को बिलासपूर और रायपूर से निकले थे। सारा दिन चलने के बाद जहां रात होती वही किसी रेल्वे स्टेशन में रूक जाया करते थे। जहां कही भूखे तो कही स्थानीय लोगों की मदद से उन्हे खाना मिल जाया करता था। जिसके बाद वे आज किसी तरह बालाघाट पहुंचे है। इन मजदूरों के मुख्यालय पहुंचते ही प्रशासन ने नगर पालिका ले जाकर सभी के स्वास्थ्य परिक्षण उपरांत भोजन और आवास के प्रबंध किये।
रोके नही रूक रहे मजदूर
एक तरफ जहां प्रशासन सभी मजदूरो के लिये आवास और भोजन के प्रबंध कर रहा है। वही अपने घर और अपनो के बीच पहुंचने के लिये मजदूर रोके नही रूक रहे है। कल सिवनी के लिये बसो से भेजे गये मजदूर वहां के प्रशासन के द्वारा लौटाये जाने के बाद नपा तक तो आये, लेकिन भोजन और स्वास्थ्य परीक्षण के बाद पैदल ही अपने घरो की तरफ चल पड़े थे। आज भी कोई सैकड़ा भर मजदूर जिला मुख्यालय आने के बाद पुन: पैदल ही आगे के गंतव्य के लिये जाते देखे गये।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना वायरस - नागपुर से पैदल सफर तय करके बालाघाट पहुंचे मजदूर बसो से पहुंचाया घर
दैनिक भास्कर हिंदी: भूखे-प्यासे 45 किलो मीटर पैदल चलकर गोंदिया से बालाघाट पहुंचे 30 मजदूर
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट में फेस मास्क ओर सेनिटाईजर की कालाबाजारी - प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का छापा
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ - नक्सली सामग्री बरामद
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट से गोंदिया जा रही थी देशी शराब - नहीं रूक रही तश्करी