- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अनूपपुर
- /
- सहायक प्राध्यापक पर छात्रा ने लगाया...
सहायक प्राध्यापक पर छात्रा ने लगाया अमर्यादित आचरण का आरोप
डिजिटल डेस्क अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में भूगोल विभाग 6 जी सेमेस्टर की छात्रा ने 3 मार्च को विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर भूमिनाथ त्रिपाठी को लिखित शिकायत करते हुए भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक जानकी प्रसाद पर अमर्यादित आचरण किए जाने का आरोप लगाया है। की गई लिखित शिकायत में उल्लेख किया गया है कि उस दिन उनके केबिन में असाइनमेंट जमा करने गई थी, उसी समय ऐसा हुआ। छात्रा द्वारा सहायक प्राध्यापक द्वारा किए गए अमर्यादित आचरण के लिए कार्रवाई की शिकायत विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर भूमि नाथ त्रिपाठी से लिखित में की गई है। सहायक प्राध्यापक पर विश्वविद्यालय की एक अन्य छात्रा द्वारा भी 10 मई 2018 को अमर्यादित आचरण करने का आरोप लगाते हुए भूविज्ञान संकाय के डीन को लिखित शिकायत की गई थी। इसी प्रकार अन्य छात्रा द्वारा भी 17 नवंबर 2018 को मिनिस्ट्री डिपार्टमेंट हायर एजुकेशन को भेजी गई थी।
इनका कहना है
भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. जानकी प्रसाद पर अमर्यादित आचरण किए जाने की शिकायत विश्वविद्यालय की छात्रा द्वारा मुझे की गई है। जिसको मैंने कुलपति के पास भेज दिया है। पूर्व में भी एक छात्रा द्वारा उनके खिलाफ लिखित शिकायत मुझे दी गई थी, जिसे मेरे द्वारा पूर्व कुलपति को भेजी गई थी।
डॉ. भूमिनाथ त्रिपाठी
छात्र कल्याण अधिष्ठाता इग्नू अमरकंटक
Created On :   11 May 2020 3:45 PM IST