जेल से छूटते ही युवक ने की हत्या, प्रेमिका की मां को उतारा मौत के घाट

The young man murdered the girlfriends mother in anuppur
जेल से छूटते ही युवक ने की हत्या, प्रेमिका की मां को उतारा मौत के घाट
जेल से छूटते ही युवक ने की हत्या, प्रेमिका की मां को उतारा मौत के घाट

डिजिटल डेस्क कोतमाअनूपपुर। बिजुरी थानान्तर्गत एक तरफा प्यार में सनकी आशिक ने बदला लेने के लिए कथित  प्रेमिका की मां को मौत के घाट उतार दिया। वहीं प्रेमिका ने छिपकर अपनी जान बचाई। नंदगांव उप स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ एएनएम पुष्पा केरकेट्टा पति ज्वाला प्रसाद 40 वर्ष की गुरूवार की शाम बिजुरी अली नगर निवासी   गुलाम फरीद उर्फ सालू 25 वर्ष ने कुल्हाड़ी  से मारकर हत्या कर दी। बताया गया कि आरोपी मृतिका की 17 वर्षीय पुत्री को पसंद करता था और उसे तंग करने लगा था जिस पर पुत्री की शिकायत पर वह जेल में सजा काटकर  दो दिन पहले ही छूटा था और बदला लेने के लिए गुरूवार की शाम वह मृतिका के घर कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा जहां मृतिका से पुत्री की जानकारी लेते हुए मारने की बात कही । इस सनकी आदमी के अरादे भांप कर  मृतिका  द्वारा पुत्री को बचाने  के लिए उसे भाग जाने के लिए कहा गया।मां की बात माानकर पुत्री घटना स्थल से भाग खड़ी हुई और यहां इस सनकी आरोपी ने कुल्हाड़ी से एएनएम पुष्पा केरकेट्टा पर कई प्रहार किए जिससे उसकी  मौत हो गई। वहीं नाबालिग पुत्री ने पड़ोसी के यहां छिपकर अपनी जान बचाई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सालू उर्फ गुलाम फरीद के विरूद्ध धारा  450,302,506 आईपीसी 3(2) 5 एससीएसटी एक्ट का मामला पंजीबद्घ कर आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं मामले की सूचना मिलने पर एसडीओपी विजय प्रताप ङ्क्षसह थाना प्रभारी महेन्द्र ङ्क्षसह चौहान के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जानकारी ली गई।
नपा ने नहीं दिया शव वाहन
नंदगांव में देर शाम एएनएम की हत्या की जानकारी मिलने पर बिजुरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए नपा बिजुरी से शव वाहन  दिलाए जाने की मंाग की गई लेकिन नगरपालिका के द्वारा शव वाहन उपलब्ध  नहीं कराए जाने की वजह से रक्त रंजित शव को पुलिस वाहन से ही चिकित्सालय ले जाना पड़ा।
इनका कहना है।
शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी कर कार्यवाही की जाएगी।
विजय प्रताप सिंह, एसडीओपी कोतमा
 

 

Created On :   21 Oct 2017 1:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story