30 लोगों की उपस्थिति में हो गया लाखो का सामान चोरी! पुलिस के लिए चुनौती

theft in prime minister awas construction area
30 लोगों की उपस्थिति में हो गया लाखो का सामान चोरी! पुलिस के लिए चुनौती
30 लोगों की उपस्थिति में हो गया लाखो का सामान चोरी! पुलिस के लिए चुनौती

डिजिटल डेस्क बालाघाट। यहां घटित हुई एक अटपटी चोरी की की वास्तविकता की जांच में पुलिस जुटी हुई है ।   प्रधानमंत्री आवास निर्माण स्थल पर जहां लगभग 30 मजदूर तथा एक चौकीदार रात्रि में आराम कर रहे थे वहां से  लाखो के सामान की चोरी हो जाना पुलिस के गले नहीं उतर रहा है ।
नगरीय क्षेत्र में बनाये जा रहे प्रधानमंत्री आवास निर्माण स्थल से बीती रात लाखो रूपये के सामानो की चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है, हालांकि चोरी की कहानी अटपटी लग रही है, जिससे पुलिस ने अभी इस मामले की शिकायत के बाद इसे जांच में लिया है। चूंकि जिस स्थल से चोरी की वारदात की कहानी बताई जा रही है, वहां लगभग तीस मजदूर और एक चौकीदार है और इतने लोगों के होने के बाद यहां से चोरी की घटना हजम नहीं हो रही है, जिससे पुलिस मामला दर्ज करने से पहले इस मामले की पूरी तफ्तीश में जुटी हुई है कि आखिर यह चोरी की वारदात है या कोई मनगढं़त कहानी। यदि वास्तव में ऐंसी कोई वारदात घटित हुई है तो यह पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती है और यदि यह कहानी है तब भी इसका पता लगाना पुलिस के बहुत जरूरी है । बहरहाल प्रोजेक्ट ऑफिसर इकबाल सौदागर की मानें तो बीती रात किसी अज्ञात चोर ने निर्माण स्थल से लगभग साढ़े छ: लाख रूपये की टीएस मशीन, कम्प्युटर सिस्टम, प्रिंटर और बोरिंग मशीन की चोरी कर ली है।
    बताया जाता है कि घटनास्थल के पास ही रखे पीएचई विभाग के कुछ पाईप भी गायब है। घटनास्थल पहुंचे पीएचई विभाग के कर्मियों ने भी पाईप और अन्य सामग्री चोरी होने की बात कही है। अज्ञात चोरो द्वारा पीएम आवास निर्माणाधीन स्थल से मशीनरी और सामानों की चोरी कर ले जाना चोरो के बुलंद हौंसले को दर्शाता है चूंकि शिकायतकर्ताओं की मानें तो इस स्थल पर एक चौकीदार और अन्य निर्माण श्रमिक भी थे। बहरहाल नगर में लाखों रूपये की इस अटपटी चोरी की पुलिसिया जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि चोरी की घटना वास्तविक है या बनावटी।

 

Created On :   29 Nov 2017 6:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story