पुलिस पहरे के बीच SP के पड़ोस में चोरी, मुख्य दरवाजा काट कर घुसे चोर

Theft in the woman officer house near of SP bunglow
पुलिस पहरे के बीच SP के पड़ोस में चोरी, मुख्य दरवाजा काट कर घुसे चोर
पुलिस पहरे के बीच SP के पड़ोस में चोरी, मुख्य दरवाजा काट कर घुसे चोर

डिजिटल डेस्क, अनूपपुर। शहर थाना अंतर्गत चोरों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं। आम नागरिकों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के बंगले भी अब सुरक्षित नहीं रहे हैं। 23 और 24 अगस्त की दरम्यिानी रात SP के बंगले से महज 50 फिट की दूरी पर स्थित महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा के आवास पर धावा बोलते हुए चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

महिला सशक्तिकरण अधिकारी मीटिंग के लिए भोपाल गई हुई थी। सूने घर में प्रवेश करने के लिए चोरों ने बकायदा प्रवेश द्वार के निचले हिस्से को आरी से काटते हुए घर के अंदर प्रवेश किया। सुबह लोगों ने जब  दरवाजे का हिस्सा आधा कटा हुआ देखा तब चोरी की वारदात का खुलासा हुआ। फोन पर ही पुलिस और महिला सशक्तिकरण अधिकारी को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची। चोरी गए सामान की  जानकारी अब तक नहीं हो पाई है। 

होगी FIR

मंजूषा शर्मा ने बतलाया कि उनके घर पर चांदी के बर्तन तथा भगवान के आसन के समीप नगदी रुपए रखे हुए थे, साथ ही लेपटॉप और दूसरे कीमती इलेक्ट्रानिक वस्तुएं भी थी। चोरों द्वारा क्या चोरी किया गया है, इसकी जानकारी आने के बाद ही हो पाएगी। मंजूषा शर्मा आज भोपाल से लौटेंगी, जिसके बाद ही चोरी का मामला दर्ज कराया जाएगा। अनूपपुर के थाना प्रभारी वीवी टांडिया ने कहा कि महिला अधिकारी की अनुपस्थिति के कारण मामला दर्ज नहीं किया जा सका है उनके आने के बाद ही मामला कायम किया जाएगा।

Created On :   25 Aug 2017 9:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story